मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई की ओर से शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट दिनेश ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि हर्ष ठाकुर रहे. इस रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं द्वारा 45 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
लोगों से की रक्तदान करने की अपील
इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश ठाकुर ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश को स्वतंत्र करवाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया है, उसी प्रकार आज युवाओं के भीतर भी समाज की सेवा करने की भावना होनी चाहिए. उन्होंने इस मौके पर सभी से रक्तदान करने की अपील की.
जरूरमंद को लाभ पहुंचाने के लिए करें रक्तदान
वहीं, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हर्ष ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और समय-समय पर छात्र हितों और समाज के हित में कार्य करती आई है. उन्होंने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त दान करने से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या
पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी