मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक युवक अपने ससुराल वफान गांव आया हुआ था. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कर्म सिंह दछाहर सराहन गांव का रहने वाला था. वह 8 से 10 दिन पहले अपने ससुराल ग्राम पंचायत परलोक के वफान गया था. रात को सभी लोग सोने चले गए, लेकिन अगली सुबह रविवार सुबह युवक को कमरे में पंखे से लटके देखा. जिसकी सूचना घर के लोगों ने तुरन्त प्रभाव से थाना करसोग की दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल करसोग पहुंचाया. वहीं, डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने शिमला में 15 वर्षीय बच्ची का किया रेस्क्यू, घर में गुलामों की तरह करवाया जाता था काम