ETV Bharat / state

मंडी में बुजुर्ग व्यक्ति से 7 लाख की ठगी, बेटे-बहू को दिलावाना चाहता था सरकारी नौकरी - गांव खेड़ी डाकघर कमलाह जिला मंडी

धर्मपुर के 72 वर्षीय बुजुर्ग के साथ पुत्र और बहू को नौकरी दिलाने के नाम पर हमीरपुर के एक व्यकित ने 7 लाख रुपये ठग लिए. ठगी करने वाला 2 साल से गायब है और उससे कोई समंपर्क नहीं हो पाया है.

a fraud cheated an old man
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 2:54 PM IST

मंडीः जिला के धर्मपुर उपमंडल में एक बुजुर्ग से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला शख्स हमीरपुर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. ठगी के शिकार हुए बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय बुजुर्ग अच्छर सिंह पुत्र रामानंद गांव खेड़ी डाकघर कमलाह जिला मंडी ने धर्मपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाकर ठगी के मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है. पुलिस को दी गई शिकायत में अच्छर सिंह ने बताया कि यह पैसे उसने अपने बेटे और दो बहुओं को सरकारी नौकरी लगवाने की एवज में दिए थे, लेकिन आज दिन तक न तो सरकारी नौकरी मिली और न ही ठगबाज का कहीं कोई सुराग मिला.

अच्छर सिंह खुद भी पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है. अच्छर सिंह के अनुसार दो वर्ष पहले हमीरपुर में एक चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात विधि चंद से हुई. ठगी करने वाले की पहचान विधि चंद पुत्र गरीबदास निवासी गांव बलडोह तहसील व जिला हमीरपुर के रुप में हुई है. बातों-बातों में दोनों ने एक दूसरे को अपने घर की परिस्थितियां बताई और पीड़ित ठगी के जाल में फसता चला गया.

अच्छर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे बेरोजगार हैं और घर का गुजारा उसकी पेंशन से ही हो रहा है. विधि चंद ने अच्छर सिंह को बताया कि उसका भांजा सचिवालय में उंचे पद पर कार्यरत है और यदि उसे ढ़ाई लाख रूपए प्रति व्यक्ति की दर से पैसे दिए जाएं तो वह एक साल के अंदर तीनों को सरकारी नौकरी में लगवा कर देगा.

अच्छर सिंह इन लुभावनी बातों में आ गया और उसने तीन किश्तों में सात लाख रूपए विधि चंद के बैंक खाते में जमा करवा दिए. पैसा मिलने के बाद विधि चंद गायब हो गया और आज दिन तक अच्छर सिंह उससे संपर्क नहीं कर पाया. उसका मोबाईल फोन स्वीच ऑफ है. अच्छर सिंह के अनुसार वह उसके घर भी गया लेकिन वहां पर भी वह नहीं मिला। दो वर्षों के बाद थक हारकर अब अच्छर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है.

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है.

मंडीः जिला के धर्मपुर उपमंडल में एक बुजुर्ग से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला शख्स हमीरपुर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. ठगी के शिकार हुए बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय बुजुर्ग अच्छर सिंह पुत्र रामानंद गांव खेड़ी डाकघर कमलाह जिला मंडी ने धर्मपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाकर ठगी के मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है. पुलिस को दी गई शिकायत में अच्छर सिंह ने बताया कि यह पैसे उसने अपने बेटे और दो बहुओं को सरकारी नौकरी लगवाने की एवज में दिए थे, लेकिन आज दिन तक न तो सरकारी नौकरी मिली और न ही ठगबाज का कहीं कोई सुराग मिला.

अच्छर सिंह खुद भी पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है. अच्छर सिंह के अनुसार दो वर्ष पहले हमीरपुर में एक चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात विधि चंद से हुई. ठगी करने वाले की पहचान विधि चंद पुत्र गरीबदास निवासी गांव बलडोह तहसील व जिला हमीरपुर के रुप में हुई है. बातों-बातों में दोनों ने एक दूसरे को अपने घर की परिस्थितियां बताई और पीड़ित ठगी के जाल में फसता चला गया.

अच्छर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे बेरोजगार हैं और घर का गुजारा उसकी पेंशन से ही हो रहा है. विधि चंद ने अच्छर सिंह को बताया कि उसका भांजा सचिवालय में उंचे पद पर कार्यरत है और यदि उसे ढ़ाई लाख रूपए प्रति व्यक्ति की दर से पैसे दिए जाएं तो वह एक साल के अंदर तीनों को सरकारी नौकरी में लगवा कर देगा.

अच्छर सिंह इन लुभावनी बातों में आ गया और उसने तीन किश्तों में सात लाख रूपए विधि चंद के बैंक खाते में जमा करवा दिए. पैसा मिलने के बाद विधि चंद गायब हो गया और आज दिन तक अच्छर सिंह उससे संपर्क नहीं कर पाया. उसका मोबाईल फोन स्वीच ऑफ है. अच्छर सिंह के अनुसार वह उसके घर भी गया लेकिन वहां पर भी वह नहीं मिला। दो वर्षों के बाद थक हारकर अब अच्छर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है.

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है.

Intro:मंडी। धर्मपुर उपमंडल निवासी एक बुजुर्ग से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाला शख्स हमीरपुर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। 72 वर्षीय बुजुर्ग अच्छर सिंह पुत्र रामानंद गांव खेड़ी डाकघर कमलाह जिला मंडी ने धर्मपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग उठाई है। Body:पुलिस को दी गई शिकायत में अच्छर सिंह ने बताया कि यह पैसे उसने अपने बेटे और दो बहुओं को सरकारी नौकरी लगवाने की एवज में दिए थे, लेकिन आज दिन तक न तो सरकारी नौकरी मिली और न ही ठगबाज का कहीं कोई सुराग मिला। अच्छर सिंह खुद भी पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है। अच्छर सिंह के अनुसार दो वर्ष पहले वह हमीरपुर किसी नीजि कार्य से गया हुआ था। वहां चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात विधि चंद पुत्र गरीबदास निवासी गांव बलडोह डाकघर चमनेड तहसील व जिला हमीरपुर से हुई। बातों बातों में दोनों ने एक दूसरे को अपने घर की परिस्थितियां बताई। अच्छर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे बेरोजगार हैं और घर का गुजारा उसकी पेंशन से ही हो रहा है। विधि चंद ने अच्छर सिंह को बताया कि उसका भांजा सचिवालय में उंचे पद पर कार्यरत है और यदि उसे ढ़ाई लाख रूपए प्रति व्यक्ति की दर से पैसे दिए जाएं तो वह एक साल के अंदर तीनों को सरकारी नौकरी में अडजेस्ट कर देगा। अच्छर सिंह इन लुभावनी बातों में आ गया और उसने तीन किश्तों में सात लाख रूपए विधि चंद के बैंक खाते में जमा करवा दिए। पैसा मिलने के बाद विधि चंद गायब हो गया और आज दिन तक अच्छर सिंह उससे संपर्क नहीं कर पाया। उसका मोबाईल फोन स्वीच आॅफ है। अच्छर सिंह के अनुसार वह उसके घर भी गया लेकिन वहां पर भी वह नहीं मिला। दो वर्षों के बाद थक हारकर अब अच्छर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।Conclusion:डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.