ETV Bharat / state

18 सितंबर से लापता विवेक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार - missing case mandi news

धर्मपुर उपमंडल की उपतहसील मंडप के चौकी गांव का विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार 18 सितंम्बर से लापता है. लापता लड़के पिता संजय कुमार ने बताया कि विवेक कुमार की मानसिक स्थिति भी कमजोर है. ऐसे में पिरवार वालों ने पुलिस से अपील की है कि उनकी लापता बेटे को खोजने में मदद करें.

missing boy vivek kumar mandi
missing boy vivek kumar mandi
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:24 PM IST

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की उपतहसील मंडप के चौकी गांव का विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार 18 सितंम्बर को घर से बिना बताए कही गायब हो गया था, जिसका अभी तक कोई भी सुराग परिवार वालों को नहीं लगा है, जबकि परिवार के सदस्यों ने हर जगह स्वयं उसकी तलाश की और पुलिस में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.

लापता लड़के पिता संजय कुमार ने बताया कि विवेक कुमार की मानसिक स्थिति भी कमजोर है, उन्होंने कहा 18 सितम्बर से उनका बेटा अचानक गायब हो गया है और आज दिन तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

परिजनों ने सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि उनके बेटो को खोजने में उनकी मदद करें. उनका इकलौता बेटा है और वही उनका सहारा था. बेटे की गुमशुदगी के बाद परिवार व ग्रामवासी पूरी तरह से परेशान हैं. विवेक कुमार के माता, पिता, दादा, दादी सहित गांववासियों ने पुलिस से मांग की है कि विवेक को ढूंढने के प्रयास तेज किए जाएं.

पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 229

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की उपतहसील मंडप के चौकी गांव का विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार 18 सितंम्बर को घर से बिना बताए कही गायब हो गया था, जिसका अभी तक कोई भी सुराग परिवार वालों को नहीं लगा है, जबकि परिवार के सदस्यों ने हर जगह स्वयं उसकी तलाश की और पुलिस में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.

लापता लड़के पिता संजय कुमार ने बताया कि विवेक कुमार की मानसिक स्थिति भी कमजोर है, उन्होंने कहा 18 सितम्बर से उनका बेटा अचानक गायब हो गया है और आज दिन तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

परिजनों ने सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि उनके बेटो को खोजने में उनकी मदद करें. उनका इकलौता बेटा है और वही उनका सहारा था. बेटे की गुमशुदगी के बाद परिवार व ग्रामवासी पूरी तरह से परेशान हैं. विवेक कुमार के माता, पिता, दादा, दादी सहित गांववासियों ने पुलिस से मांग की है कि विवेक को ढूंढने के प्रयास तेज किए जाएं.

पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 229

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.