मंडी: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए 68 सीटों पर आज शनिवार को मतदान हुआ. मंडी जिले की 10 सीटों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मतदान को लेकर जहां युवा उत्साहित दिखे. तो वहीं, बुजुर्ग में मतदान करने पहुंचे. मंडी जिले के 99 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी ओम चंद्र कपूर ने भी अपने मत का प्रयोग किया. स्वतंत्रता सेनानी ओम चंद कपूर से ईटीवी भारत के संवाददाता ने विशेष बातचीत की.
स्वतंत्रता सेनानी ओम चंद कपूर ने कहा कि सभी को बढ़-चढ़कर आगे आकर मतदान करना चाहिए, ताकि देश में प्रदेश में लोकतंत्र की मजबूत इमारत का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि आज के दौर में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है और सरकारों को इस पर लगाम लगानी चाहिए. इस बार उन्होंने अपना मतदान महंगाई और बेरोजगारी को देखकर किया है.
पढ़ें- हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान
दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर शांति पूर्वक मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 55.56%, कांगड़ा में 54.21%, सोलन में 54.14%, चंबा में 46.00%, हमीरपुर में 55.60%, सिरमौर में 60.38%. कुल्लू में 58.88%, लाहौल स्पीति में 62.75%, ऊना में 58.11%, किन्नौर में 55.30%, मंडी में 58.90% और बिलासपुर में 54.14% वोटिंग हुई है.