करसोग/मंडी: प्रदेश में मंडी जिला के करसोग उपमंडल के पांगणा में मोबाइल की बैटरी फटने से एक 8 वर्षीय बच्चे की आंखें बुरी तरह से झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में शिमला स्थित आईजीएमसी रेफर किया गया है, यहां बच्चे का उपचार चल रहा है.
घटना मंगलवार शाम को उस वक्त पेश आई जब 8 वर्षीय यमन कुमार मोबाइल पर कुछ देख रहा था. उसी दौरान मोबाइल की बैटरी अचानक से फट गई और हादसे में बच्चे की आंखें बुरी तरह से झुलस गई. बताया जा रहा है कि बच्चा जब मोबाइल में कुछ देख रहा था तभी मोबाइल की बैटरी से एसिड निकला और बच्चों की आंखों में जा घुसा, जिससे बच्चे की आंखें झुलस गई.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि करसोग उपमंडल के पांगणा में मोबाइल की बैटरी फटने से 8 वर्षीय बच्चे की आंखें झुलसी है. बच्चे को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर गया है. मामले की जांच की जा रही है.