ETV Bharat / state

करसोग में विभागों के पास पड़ी 8 करोड़ की अनस्पेंड राशि, विधायक ने दिए ये आदेश

करसोग में विभागों के पास करीब 8 करोड़ की राशि अनस्पेंड पड़ी हुई है. विकासखंड कार्यालय में सबसे अधिक करीब 4 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है. इसमें 14वें वित्त आयोग, विधायक निधि, एमपी फंड अन्य कई ऐसे फंड हैं, जो पैसा विकास कार्यों के लिए जारी किया गया था

विधायक हीरालाल
विधायक हीरालाल
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 6:08 PM IST

करसोग: सरकार का पैसा विभागों के पास अनस्पेंड पड़ा है. सरकार के आदेशों के बाद जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि विकास कार्यों पर खर्च होने वाला पैसा लोगों के किसी काम नहीं है.

अगर ये पैसा विकास कार्यों पर खर्च होता तो करसोग का कायाकल्प होता. उपमंडल में विभागों के पास करीब 8 करोड़ की राशि अनस्पेंड पड़ी हुई है. विकासखंड कार्यालय में सबसे अधिक करीब 4 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है.

वीडियो

इसमें 14वें वित्त आयोग, विधायक निधि, एमपी फंड अन्य कई ऐसे फंड हैं, जो पैसा विकास कार्यों के लिए जारी किया गया था, लेकिन इसको अभी तक खर्च नहीं किया गया है. इस तरह ये पैसा बैंकों में ही अनस्पेंड पड़ा है. इसी तरह पीडब्ल्यूडी विभाग के पास भी करीब 3 करोड़ की अनस्पेंड राशि है, जो सड़कों की मरम्मत पर खर्च नहीं हुई है.

ऐसे में ये पैसा बैंकों में जमा न रहकर विकास कार्यों पर खर्च हो, ताकि करसोग की जनता को सुविधा मिल सके. इसके लिए विधायक ने अभी विभागों में प्लान तैयार करने के आदेश जारी किए हैं.

वर्ष 2021 तक सड़कें होंगी पक्की:

पीडब्ल्यूडी में अनस्पेंड राशि को खर्च करने के लिए विधायक ने आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग को पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों को मरम्मत कर मेटलिंग के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन सड़कों की हालत सुधरने से जनता को सुविधा मिल सके.

विधायक ने विभाग को वर्ष 2021 तक ऐसी सभी सड़कों को पक्का करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में आने वाले सालों में करसोग की जनता को बड़ी राहत मिल सकती है. विधायक हीरालाल ने बताया कि सभी विभागों के पास करीब 8 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है. इसमें विकासखंड में 4 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है.पीडब्ल्यूडी के पास भी 3 करोड़ अनस्पेंड हैं. सभी विभागों को प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि ये पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो सके.

करसोग: सरकार का पैसा विभागों के पास अनस्पेंड पड़ा है. सरकार के आदेशों के बाद जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि विकास कार्यों पर खर्च होने वाला पैसा लोगों के किसी काम नहीं है.

अगर ये पैसा विकास कार्यों पर खर्च होता तो करसोग का कायाकल्प होता. उपमंडल में विभागों के पास करीब 8 करोड़ की राशि अनस्पेंड पड़ी हुई है. विकासखंड कार्यालय में सबसे अधिक करीब 4 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है.

वीडियो

इसमें 14वें वित्त आयोग, विधायक निधि, एमपी फंड अन्य कई ऐसे फंड हैं, जो पैसा विकास कार्यों के लिए जारी किया गया था, लेकिन इसको अभी तक खर्च नहीं किया गया है. इस तरह ये पैसा बैंकों में ही अनस्पेंड पड़ा है. इसी तरह पीडब्ल्यूडी विभाग के पास भी करीब 3 करोड़ की अनस्पेंड राशि है, जो सड़कों की मरम्मत पर खर्च नहीं हुई है.

ऐसे में ये पैसा बैंकों में जमा न रहकर विकास कार्यों पर खर्च हो, ताकि करसोग की जनता को सुविधा मिल सके. इसके लिए विधायक ने अभी विभागों में प्लान तैयार करने के आदेश जारी किए हैं.

वर्ष 2021 तक सड़कें होंगी पक्की:

पीडब्ल्यूडी में अनस्पेंड राशि को खर्च करने के लिए विधायक ने आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग को पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों को मरम्मत कर मेटलिंग के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन सड़कों की हालत सुधरने से जनता को सुविधा मिल सके.

विधायक ने विभाग को वर्ष 2021 तक ऐसी सभी सड़कों को पक्का करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में आने वाले सालों में करसोग की जनता को बड़ी राहत मिल सकती है. विधायक हीरालाल ने बताया कि सभी विभागों के पास करीब 8 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है. इसमें विकासखंड में 4 करोड़ की अनस्पेंड राशि पड़ी है.पीडब्ल्यूडी के पास भी 3 करोड़ अनस्पेंड हैं. सभी विभागों को प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि ये पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो सके.

Last Updated : Oct 16, 2020, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.