सुंदरनगर: देश के साथ-साथ प्रदेश में अभी भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मंडी जिला में अभी तक कोरोना से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से कुल्लू जिला की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला पतलीकूहल की रहने वाली थी और 26 अक्टूबर को महिला को कुल्लू अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया था .उन्होंने कहा कि महिला वेंटिलेटर स्पोर्ट पर थी. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि परिवार को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही महिला के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि रविवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 320 था. वहीं, अब कुल्लू जिला की 76 वर्षीय महिला की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 321 हो गया है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जुर्म है शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन, यूपी-हरियाणा भी इसी राह पर