सुंदरनगर: रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया. इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा, राजमल राणा और बलवंत सिंह के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य अजय कपूर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
अपने संबोधन में अजय कपूर ने कहा कि आज के समय में नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी इस शिविर के माध्यम से समाज को नेश से दूर रहने के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी न केवल इस शिविर में समय के पाबंद रहे, बल्कि अपने जीवन मे भी समय के पाबंद रहे.
इस अवसर पर अधिकारी डॉ. कविता शर्मा ने कहा कि यह शिविर 26 से 4 जनवरी तक महाविद्यालय में चलेगा. इस शिविर में 97 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं. कविता शर्मा ने कहा कि शिविर में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा स्वंयसेवियों को अनुशासन में रहकर काम करना है. इस मौके पर डॉ. शशिकांत, सुखवीर खरबंदा, रजनीकांत और कैंप लीडर सिद्धांत और धृतिका भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बेरोजगार कला अध्यापक संघ की हुई बैठक, सरकार के रवैये पर जताई नाराजगी