ETV Bharat / state

मृतक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, परिजनों को सौंपा शव - मृतक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मामले में नियमानुसार शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन 62 वर्षीय बुजुर्ग की बीते गुरुवार सुबह मौत हो गई थी.

Nerchauk Medical College
नेरचौक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:58 AM IST

मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मौत नहीं हुई थी. बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मामले में नियमानुसार शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

बता दें कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन 62 वर्षीय बुजुर्ग की बीते गुरुवार सुबह मौत हो गई थी. बुजुर्ग को 10 जून शाम के समय नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था. अस्पताल में दाखिला के बाद ही एहतियातन कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और वह मधुमेह से ग्रसित था, उपचार के दौरान वृद्ध में दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से सोलन जिला में एक, ऊना में चार, हमीरपुर में पांच, चंबा में एक मामला सामने आया है. वहीं, सिरमौर जिले में तीन और कांगड़ा जिले में दो मामले सामने आए हैं.

इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में कुल 17 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 48,644 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 19,505 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 29,139 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 51,420 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मौत नहीं हुई थी. बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मामले में नियमानुसार शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

बता दें कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन 62 वर्षीय बुजुर्ग की बीते गुरुवार सुबह मौत हो गई थी. बुजुर्ग को 10 जून शाम के समय नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था. अस्पताल में दाखिला के बाद ही एहतियातन कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और वह मधुमेह से ग्रसित था, उपचार के दौरान वृद्ध में दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से सोलन जिला में एक, ऊना में चार, हमीरपुर में पांच, चंबा में एक मामला सामने आया है. वहीं, सिरमौर जिले में तीन और कांगड़ा जिले में दो मामले सामने आए हैं.

इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में कुल 17 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 48,644 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 19,505 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 29,139 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 51,420 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.