ETV Bharat / state

Himachal Election 2022: भाजपा के गढ़ सराज में CM जयराम को क्या चुनौती दे पाएंगे ये पांच उम्मीदवार? - सराज की खबर

हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज से उन्हें पांच उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं. उम्मीदवार जीत के लिए भरसक प्रयास में दिन-रात लोगों को उन्हें मतदान देने के लिए लुभाने में लगे हुए हैं. (5 Candidates Against CM Jairam In Seraj) (6 candidates are contesting election from Seraj) (Congress candidate from list seraj) (BJP candidate list from seraj)

Himachal Election 2022
हिमाचल चुनाव 2022
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 8:06 AM IST

सराज: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में सबसे अधिक 15 विधानसभा सीटें कांगड़ा जिले में है और 91 उम्मीदवार मैदान में हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज से उन्हें पांच उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं. उम्मीदवार जीत के लिए भरसक प्रयास में दिन-रात लोगों को उन्हें मतदान देने के लिए लुभाने में लगे हुए हैं. (5 Candidates Against CM Jairam In Seraj)

सराज पूरे प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी है. यहां पर पिछले पांच चुनावों में सीएम जयराम ठाकुर ही विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार सीएम के समक्ष पांच उम्मीदवार चुनावी रण में है जो उन्हें टक्कर देते नजर आएंगे. बता दें कि शनिवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. अब प्रदेश में चुनावी मैदान में सिर्फ 412 उम्मीदवार बचे हैं. कुल 551 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 46 उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट हो गए और 91 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिया है. (Himachal Assembly Election 2022)

पांच राष्ट्रीय पार्टी एक निर्दलीय- सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज से कुल छह उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. जिसमें पांच उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टी से संबंध रखते हैं तो एक उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. (6 candidates are contesting election from Seraj)

सराज से प्रत्याशियों के नाम-

प्रत्याशी के नाम पार्टी
जयराम ठाकुर भाजपा
चेतराम ठाकुर कांग्रेस
इन्द्रा देवी बहुजन समाजवादी पार्टी
महेन्द्र राणा सीपीआई (एम)
गीता नंद आम आदमी पार्टी
नरेंद्र ठाकुर निर्दलीय

भाजपा के प्रत्याशी सीएम जयराम ठाकुर- सीएमव जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 1993 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और शेरे च्चयौट मोतीराम ठाकुर से करीब 1500 वोट से हार गए. जिसके बाद 1998 के विधानसभा चुनाव में उसी शेरे च्चयौट मोतीराम ठाकुर को हरा दिया. जिसके बाद से जयराम ठाकुर आजतक 2003, 2007, 2012, 2017 से हॉट सीट सराज से जीतते आ रहे हैं. (Seraj Assembly Constituency)

कांग्रेस के प्रत्याशी चेतराम ठाकुर- सराज सीट से कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. चेतराम ठाकुर कांग्रेस पार्टी की सरकार में दो बार मिल्क फेड के चेयरमैन रह चुके हैं. चेतराम का यह तीसरा चुनाव है. उनका पहला मुकाबला भी जयराम ठाकुर के साथ हुआ था. जयराम ठाकुर भाजपा के टिकट से तो चेतराम ठाकुर निर्दलीय लड़ें थे, लेकिन हार गए थे. 2003 में कांग्रेस पार्टी ने चेतरा को टिकट दिया फिर जयराम से हार गए. जिसके बाद 2017 में चेतराम ठाकुर फिर कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ें और करीब 12 हजार मतों से चुनाव हारे.

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इन्द्रा देवी-सराज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी से इन्द्रा देवी चुनाव लड़ रही हैं. वह पहली बार किसी चुनावी रण में उतरी हैं. इन्द्रा देवी पेशे से हाउसवाइफ है.

सीपीआई (एम) के प्रत्याशी महेन्द्र राणा- सीपीआई (एम) से महेन्द्र राणा चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में वे नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष और सीपीअआई (एम) के राज्य कमेटी सदस्य हैं और वे पूर्व में रहे बूगं जहलगाड़ का प्रधान रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गीता नंद- सराज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. पार्टी ने एक अधिवक्ता पर विश्वास जताया है कि वे मुख्यमंत्री को टक्कर दे सकती हैं. वे 1986 से वकालत कर रही हैं.

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेंद्र ठाकुर- नरेंद्र ठाकुर एक युवा नेता हैं और वे कहने को तो कांग्रेस पार्टी से हैं. वे कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर हैं, लेकिन अन्य प्रत्याशी को टिकट देने से खफा होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इनका मानना है कि पार्टी जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार को टिकट देती है. चेतराम ठाकुर तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं.

जिसमें दो बार कांग्रेस पार्टी से लड़ें थे और दोनों बार जयराम से हार गए थे. अब देखना यह है कि इस बार सराज विधानसभा क्षेत्र से सीएम जयराम ठाकुर को ये पांचों उम्मीदवार कितनी टक्कर दे पाएंगे. कौन-कौन उम्मीदवार अपनी सिक्योरिटी बचा पाएगा. (Congress candidate from list seraj) (BJP candidate list from seraj)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Elections 2022: 551 ने किया था नामांकन, अब मैदान में बचे 412 उम्मीदवारृ

सराज: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में सबसे अधिक 15 विधानसभा सीटें कांगड़ा जिले में है और 91 उम्मीदवार मैदान में हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज से उन्हें पांच उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं. उम्मीदवार जीत के लिए भरसक प्रयास में दिन-रात लोगों को उन्हें मतदान देने के लिए लुभाने में लगे हुए हैं. (5 Candidates Against CM Jairam In Seraj)

सराज पूरे प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी है. यहां पर पिछले पांच चुनावों में सीएम जयराम ठाकुर ही विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार सीएम के समक्ष पांच उम्मीदवार चुनावी रण में है जो उन्हें टक्कर देते नजर आएंगे. बता दें कि शनिवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. अब प्रदेश में चुनावी मैदान में सिर्फ 412 उम्मीदवार बचे हैं. कुल 551 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 46 उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट हो गए और 91 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिया है. (Himachal Assembly Election 2022)

पांच राष्ट्रीय पार्टी एक निर्दलीय- सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज से कुल छह उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. जिसमें पांच उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टी से संबंध रखते हैं तो एक उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. (6 candidates are contesting election from Seraj)

सराज से प्रत्याशियों के नाम-

प्रत्याशी के नाम पार्टी
जयराम ठाकुर भाजपा
चेतराम ठाकुर कांग्रेस
इन्द्रा देवी बहुजन समाजवादी पार्टी
महेन्द्र राणा सीपीआई (एम)
गीता नंद आम आदमी पार्टी
नरेंद्र ठाकुर निर्दलीय

भाजपा के प्रत्याशी सीएम जयराम ठाकुर- सीएमव जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 1993 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और शेरे च्चयौट मोतीराम ठाकुर से करीब 1500 वोट से हार गए. जिसके बाद 1998 के विधानसभा चुनाव में उसी शेरे च्चयौट मोतीराम ठाकुर को हरा दिया. जिसके बाद से जयराम ठाकुर आजतक 2003, 2007, 2012, 2017 से हॉट सीट सराज से जीतते आ रहे हैं. (Seraj Assembly Constituency)

कांग्रेस के प्रत्याशी चेतराम ठाकुर- सराज सीट से कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. चेतराम ठाकुर कांग्रेस पार्टी की सरकार में दो बार मिल्क फेड के चेयरमैन रह चुके हैं. चेतराम का यह तीसरा चुनाव है. उनका पहला मुकाबला भी जयराम ठाकुर के साथ हुआ था. जयराम ठाकुर भाजपा के टिकट से तो चेतराम ठाकुर निर्दलीय लड़ें थे, लेकिन हार गए थे. 2003 में कांग्रेस पार्टी ने चेतरा को टिकट दिया फिर जयराम से हार गए. जिसके बाद 2017 में चेतराम ठाकुर फिर कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ें और करीब 12 हजार मतों से चुनाव हारे.

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इन्द्रा देवी-सराज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी से इन्द्रा देवी चुनाव लड़ रही हैं. वह पहली बार किसी चुनावी रण में उतरी हैं. इन्द्रा देवी पेशे से हाउसवाइफ है.

सीपीआई (एम) के प्रत्याशी महेन्द्र राणा- सीपीआई (एम) से महेन्द्र राणा चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में वे नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष और सीपीअआई (एम) के राज्य कमेटी सदस्य हैं और वे पूर्व में रहे बूगं जहलगाड़ का प्रधान रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गीता नंद- सराज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. पार्टी ने एक अधिवक्ता पर विश्वास जताया है कि वे मुख्यमंत्री को टक्कर दे सकती हैं. वे 1986 से वकालत कर रही हैं.

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेंद्र ठाकुर- नरेंद्र ठाकुर एक युवा नेता हैं और वे कहने को तो कांग्रेस पार्टी से हैं. वे कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर हैं, लेकिन अन्य प्रत्याशी को टिकट देने से खफा होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इनका मानना है कि पार्टी जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार को टिकट देती है. चेतराम ठाकुर तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं.

जिसमें दो बार कांग्रेस पार्टी से लड़ें थे और दोनों बार जयराम से हार गए थे. अब देखना यह है कि इस बार सराज विधानसभा क्षेत्र से सीएम जयराम ठाकुर को ये पांचों उम्मीदवार कितनी टक्कर दे पाएंगे. कौन-कौन उम्मीदवार अपनी सिक्योरिटी बचा पाएगा. (Congress candidate from list seraj) (BJP candidate list from seraj)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Elections 2022: 551 ने किया था नामांकन, अब मैदान में बचे 412 उम्मीदवारृ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.