मंडीः गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर्व पर सोमवार को सुबह पडडल गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. यह नगर कीर्तन मंगवाई गुरुद्वारा से होकर चौहटा बाजार से पडड् गुरुद्वारा में संपन्न हुआ. नगर कीर्तन के जरिए ध्वनि मुक्त पर्यावरण का संदेश भी शहरवासियों को दिया गया.
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य भगवंत सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक पडडल गुरुद्वारा में 7 दिन तक प्रभातफेरी निकाली गई और सोमवार सुबह नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पहली बार नगर कीर्तन में साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया गया है ताकि शहर में किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण न हो. इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्किट का भी इंतजाम किया गया था.
सुंदरनगर की श्री गुरु सिंघ सभा ने भी किया नगर कीर्तन का आयोजन
श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर बीएसएल कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से भी नगर किर्तन का आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की. वहीं विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा के उपलक्ष्य में जलेबी और चाय पकौड़ा का लंगर भी लगाया गया.
इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा की अगुआई पांच प्यारों ने की और पंजाब से विशेष तौर पर पधारे गुरु के प्यारों ने गतका पेश कर समां बांध दिया. इस मौके श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे-आगे चल संगत ने झाडू लगा कर सेवा भी की.