मंडी: जिला मंडी में अपनी ही दो छात्राओं द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे ट्यूशन टीचर पर एक और छात्रा ने छेड़छाड़ के आरोप लगाया है और महिला पुलिस थाना मंडी में अलग से एफआईआर दर्ज करवाई है. मंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीसरा मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बीते चार दिनों में आरोपी के खिलाफ यह तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है.
गौरतलब है कि मंडी शहर के एक कोचिंग सेंटर में दो छात्राओं के साथ ट्यूशन टीचर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. शिकायत में छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि शुरूआत में ट्यूशन टीचर के स्पर्श (टच) को छात्राओं ने सामान्य तौर पर लिया, लेकिन दोबारा फिर से गलत तरीके से स्पर्श करने पर छात्राओं ने अपनी सहेलियों से चर्चा की और मामला अभिभावकों तक पहुंचा. जिसके बाद अभिभावक महिला पुलिस थाना मंडी पहुंचे.
जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. अभी तक आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. वहीं, अब शनिवार को तीसरी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है. इस तरह आरोपी ट्यूशन टीचर पर कुल तीन केस दर्ज हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह तीनों घटनाएं बीते एक साल के अंतराल में हुई हैं. जबकि अब जाकर मामला उजागर हुआ है. वहीं, आरोपी को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिए हैं. मामले में नियमानुसार जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: ट्यूशन टीचर पर लगे छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने के आरोप