मंडीः सुंदरनगर पुलिस ने सोलन जिला निवासी दो युवकों को 36 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल के नेतृत्व में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ बैरियर पर नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने मंडी की ओर से आ रही गाड़ी नंबर एचपी-64 बी-9997 को चैकिंग के लिए रोका. वहीं चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे दो युवकों से 36 ग्राम चरस बरामद की गई.
आरोपियों की शिनाख्त सोलन के लक्कड़ बाजार निवासी मोहिल गुप्ता (28) व सोलन के मुख्य भवन राजगढ़ निवासी मेहुल गुप्ता (26) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने सोलन निवासियों से 36 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासित की है. पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है.