सुंदरनगरः कोरोना वैक्सिनेशन के लिए मंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा रुझान देखा जा रहा है. पीएचसी रोहांडा(चौक) में भारी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं.
पीएचसी रोहांडा में अब तक 3200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य वर्कर, पुलिस, राजस्व के साथ 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों की लगातार वैक्सीनेशन की जा रही है.
कोरोना के लक्षण दिखने पर करवाए टेस्ट
एमओ इंचार्ज चौक डॉ. अरूण चंदेल ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र रोहांडा में टीकाकरण किया जा रहा है. साथ में उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर अपना कोविड-19 टेस्ट करवाए, ताकि समय रहते कोरोना को रोका जा सके.
कोरोना वैक्सिनेशन अभियान में भाग लेने की अपील
वहीं, उन्होंने समस्त जनता से मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना करने की भी अपील की है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन जरूर करवाएं, ताकि इस देश को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः- शिला गांव में आग से ढाई मंजिल का मकान जलकर राख, जांच में जुटी पुलिस