सुंदरनगर: मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने में लगातर कामयाब हो रही है. मंगलवार को सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने मंडी के तीन छात्रों को 6.1 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर थाना सुंदरनगर टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बैरियर पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक कार नंबर एचपी 82- 3055 की चैकिंग की गई. कार की चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे तीनों युवकों से चिट्टा बरामद किया गया.
वहीं, इस मामले में सुंदरनगर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों में एक एमबीबीएस व अन्य दो आईटीआई के छात्र हैं. थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों से 6.1 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा.