ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला क्रूरता मामले में 3 और गिरफ्तार, अब पुलिस हिरासत में 24 आरोपी - समाहल गांव खबर

महिला बुजुर्ग से क्रूरता मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन और आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में अब तक 24 गिरफ्तारियां की हैं.

महिला बुजुर्ग क्रूरता मामले में पकड़े गए आरोपी
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 9:49 PM IST

मंडी: बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीते रविवार को पुलिस ने हमीरपुर जाकर बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए थे, जिसमें पीड़िता ने तीन और लोगों का जिक्र किया था.

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 32 वर्षीय जसवंत सिंह गांव पट्टा, 43 वर्षीय संतोष कुमार पत्नी बालम राम और 37 वर्षीय बीना देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी बड़ा समाहल शामिल हैं.तीनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी. वहीं, रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें सोमवार को कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

वीडियो

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ बड़ा समाहल गांव का दौरा किया और घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी ने टीम के साथ गांव में पूरी घटना की बारीकी से जांच की. गुरदेव शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने जिन आरोपियों के बारे में बताया था उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

वहीं, पुलिस ने अब पीड़ित महिला और उसके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करवा दी है, जिसके लिए दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. जब तक परिवार खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता तब तक उन्हें पुलिस विभाग सुरक्षा मुहैया करवाएगा. एसपी मंडी ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि इस पूरे मामले में अभी तक 24 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 21 आरोपियों को मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट में आरोपियों की रिमांड अवधी को बढ़ाने की मांग करेगी. बताया जा रहा है कि पुलिस सख्ती से सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मंडी: बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीते रविवार को पुलिस ने हमीरपुर जाकर बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए थे, जिसमें पीड़िता ने तीन और लोगों का जिक्र किया था.

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 32 वर्षीय जसवंत सिंह गांव पट्टा, 43 वर्षीय संतोष कुमार पत्नी बालम राम और 37 वर्षीय बीना देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी बड़ा समाहल शामिल हैं.तीनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी. वहीं, रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें सोमवार को कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

वीडियो

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ बड़ा समाहल गांव का दौरा किया और घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी ने टीम के साथ गांव में पूरी घटना की बारीकी से जांच की. गुरदेव शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने जिन आरोपियों के बारे में बताया था उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

वहीं, पुलिस ने अब पीड़ित महिला और उसके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करवा दी है, जिसके लिए दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. जब तक परिवार खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता तब तक उन्हें पुलिस विभाग सुरक्षा मुहैया करवाएगा. एसपी मंडी ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि इस पूरे मामले में अभी तक 24 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 21 आरोपियों को मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट में आरोपियों की रिमांड अवधी को बढ़ाने की मांग करेगी. बताया जा रहा है कि पुलिस सख्ती से सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Intro:मंडी। बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता मामले में आज पुलिस ने तीन और लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बीते कल पुलिस टीम ने हमीरपुर में जाकर बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए थे जिसमें पीड़ित महिला ने इन तीन लोगों का भी जिक्र किया था। उसी आधार पर पुलिस ने आज इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। Body:गिरफ्तार किए गए लोगों में 32 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र सोहन सिंह, गांव पट्टा, 43 वर्षीय संतोष कुमार पत्नी बालम राम और 37 वर्षीय बीना देवी पत्नी अनिल कुमान निवासी बड़ा समाहल शामिल हैं। इन्हें अगले कल कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं पिछले कल गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
वहीं एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने आज पीड़ित बुजुर्ग के साथ बड़ा समाहल गांव का दौरा किया और घटनास्थल का जायजा लिया। गुरदेव शर्मा पूरे दलबल और स्पेशल टाॅस्क फोर्स के साथ गांव में पहुंचे थे और यहां पर हुई घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने जिन आरोपियों के बारे में बताया था उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है और पुलिस मामले की पूरी गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं जिला पुलिस ने अब पीड़ित महिला और उसके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करवा दी है। पीड़ित बुजुर्ग महिला और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। जब तक परिवार खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगा तब तक यह पुलिस कर्मी इस परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाएंगे। एसपी मंडी ने इसकी पुष्टि की है।

बाइट - गुरदेव शर्मा, एसपी मंडी

Conclusion:बता दें कि इस पूरे मामले में अभी तक 24 लोगों कीे गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 21 आरोपियों को अगले कल कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा और इनकी रिमांड अवधी बढ़ाने की मांग पुलिस की तरफ से उठाई जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस सख्ती से इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.