ETV Bharat / state

सरकाघाट में कोरोना का कहर, बुधवार को 27 नए मामले आए सामने

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 9:21 PM IST

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को सरकाघाट में 27 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

corona cases in sarkaghat.
सरकाघाट में कोरोना के 27 मामले आए सामने.

सरकाघाट: मंडी जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के एक साथ 27 नए मामले सामने आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है. इनमें से 17 मामले गहरा से आए हैं.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोग कोरोना पर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो यह लापरवाही सभी के लिए घातक हो सकती है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि लोग हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें. सामाजिक दूरी भी बनाए रखें.

मंडी जिला में एक्टिव केस 1076

बता दें कि लगातार 1 सप्ताह से यहां पर कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही थी लेकिन अब फिर से एक साथ इतने अधिक मामले आने से क्षेत्र के लोग चिंता में हैं. मंडी जिला में अब तक कोरोना के 9295 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में अभी 1076 एक्टिव केस है जबकि 8105 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से जिला में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जन-जन तक पहुंच रही जन औषधि, आवश्यक दवाइयां सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध

सरकाघाट: मंडी जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के एक साथ 27 नए मामले सामने आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है. इनमें से 17 मामले गहरा से आए हैं.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोग कोरोना पर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो यह लापरवाही सभी के लिए घातक हो सकती है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि लोग हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें. सामाजिक दूरी भी बनाए रखें.

मंडी जिला में एक्टिव केस 1076

बता दें कि लगातार 1 सप्ताह से यहां पर कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही थी लेकिन अब फिर से एक साथ इतने अधिक मामले आने से क्षेत्र के लोग चिंता में हैं. मंडी जिला में अब तक कोरोना के 9295 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में अभी 1076 एक्टिव केस है जबकि 8105 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से जिला में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जन-जन तक पहुंच रही जन औषधि, आवश्यक दवाइयां सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.