ETV Bharat / state

मंडी सीट पर 21 उम्‍मीदवारों ने भरे 34 नामांकन पत्र, रामस्‍वरूप व आश्रय ने जमा कराए 4-4 नॉमिनेशन लेटर - mandi

नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल सोमवार को शाम 3 बजे समाप्त हो गई है. 22 से 29 अप्रैल तक चली नामांकन प्रक्रिया में मंडी संसदीय सीट के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इनमें 2 कवरिंग प्रत्याशी भी शामिल हैं.

नामांकन भरते बीजेपी व कांग्रेस उम्मीदवार
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 5:27 PM IST

मंडी: लोक सभा चुनाव 2019 के लिए हॉट सीट मंडी से कुल 21 उम्‍मीदवारों ने 34 नामांकन पत्र भरे हैं. नामांकन पत्र रद्द होने के डर से भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा व कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा ने चार-चार नामांकन पत्र भरे हैं.

aashray sharma nomination
नामांकन भरते हुए आश्रय शर्मा

मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भाजपा और आश्रय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. इनके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शिव लाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के सेस राम, सीपीएम के दलीप सिंह कायथ, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चन्द्रमणी, राष्ट्रीय आजाद मंच के मेहर सिंह, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के बली राम, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के खेमचंद, स्वाभिमान पार्टी के करतार चन्द और अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इण्डिया के राजेन्द्र सूर्यवंशी ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन भरा है.

ramswaroop sharma nomination
नामांकन भरते हुए राम स्वरूप शर्मा

पढ़ें- वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद

वहीं, जिला किन्नौर की निचार तहसील के गुमान सिंह, जोगिन्दरनगर के बृज गोपाल, ठियोग तहसील के धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सुन्दरनगर के कर्नल ठाकुर सिंह, जिला सोलन कंडाघाट के देवराज भारद्वाज ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र भरे हैं. इसके अलावा सुंदरनगर के घनश्याम चंद ठाकुर, थुनाग के नरेन्द्र कुमार, कुल्लू जिला के आनी से सुभाष मोहन स्नेही ने भी स्वंतत्र प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. ब्रिगेडियर खुशहाल चंद ठाकुर ने भाजपा और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपने पर्चे भरे हैं.

ramswaroop and jairam thakur
रामस्वरूप शर्मा के साथ जयराम ठाकुर

30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 मई को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 2 मई को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद परिणाम की घोषणा 23 मई को मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी मंडी करेंगे.

aashray with virbhadra singh
वीरभद्र सिंह के साथ आश्रय शर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि एक प्रत्‍याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र भर सकता है. एक रिजेक्‍ट होने की सूरत पर दूसरे पर विचार किया जा सकता है. बताया कि 21 प्रत्‍याशियों ने कुल 34 नामांकन पत्र भरे हैं. जिनकी छंटनी प्रक्रिया मंगलवार को होगी.

मंडी: लोक सभा चुनाव 2019 के लिए हॉट सीट मंडी से कुल 21 उम्‍मीदवारों ने 34 नामांकन पत्र भरे हैं. नामांकन पत्र रद्द होने के डर से भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा व कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा ने चार-चार नामांकन पत्र भरे हैं.

aashray sharma nomination
नामांकन भरते हुए आश्रय शर्मा

मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भाजपा और आश्रय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. इनके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शिव लाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के सेस राम, सीपीएम के दलीप सिंह कायथ, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चन्द्रमणी, राष्ट्रीय आजाद मंच के मेहर सिंह, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के बली राम, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के खेमचंद, स्वाभिमान पार्टी के करतार चन्द और अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इण्डिया के राजेन्द्र सूर्यवंशी ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन भरा है.

ramswaroop sharma nomination
नामांकन भरते हुए राम स्वरूप शर्मा

पढ़ें- वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद

वहीं, जिला किन्नौर की निचार तहसील के गुमान सिंह, जोगिन्दरनगर के बृज गोपाल, ठियोग तहसील के धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सुन्दरनगर के कर्नल ठाकुर सिंह, जिला सोलन कंडाघाट के देवराज भारद्वाज ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र भरे हैं. इसके अलावा सुंदरनगर के घनश्याम चंद ठाकुर, थुनाग के नरेन्द्र कुमार, कुल्लू जिला के आनी से सुभाष मोहन स्नेही ने भी स्वंतत्र प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. ब्रिगेडियर खुशहाल चंद ठाकुर ने भाजपा और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपने पर्चे भरे हैं.

ramswaroop and jairam thakur
रामस्वरूप शर्मा के साथ जयराम ठाकुर

30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 मई को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 2 मई को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद परिणाम की घोषणा 23 मई को मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी मंडी करेंगे.

aashray with virbhadra singh
वीरभद्र सिंह के साथ आश्रय शर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि एक प्रत्‍याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र भर सकता है. एक रिजेक्‍ट होने की सूरत पर दूसरे पर विचार किया जा सकता है. बताया कि 21 प्रत्‍याशियों ने कुल 34 नामांकन पत्र भरे हैं. जिनकी छंटनी प्रक्रिया मंगलवार को होगी.

मंडी सीट पर 21 उम्‍मीदवारों ने भरे 34 नामांकन पत्र, रामस्‍वरूप व आश्रय ने 4-4 नामांकन पत्र सौंपें
अब 30 अप्रैल को होगी छंटनी, दो मई को वापस लिए जा सकेंगे नाम

मंडी। लोक सभा चुनाव-2019 के लिए हाॅट सीट मंडी से कुल 21 उम्‍मीदवारों ने 34 नामांकन पत्र भरे हैं। नामांकन पत्र रदद होने के डर से भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा व कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा ने चार चार नामांकन पत्र भरे हैं। नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल सोमवार को शाम 3 बजे समाप्त हो गई। 22 से 29 अप्रैल तक चली नामांकन प्रक्रिया में मंडी संसदीय सीट के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें 2 कवरिंग प्रत्याशी भी शामिल हैं।
मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भाजपा और आश्रय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर परचा भरा। इनके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शिव लाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के सेस राम,  सीपीएम के दलीप सिंह कायथ, ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक के चन्द्रमणी, राष्ट्रीय आजाद मंच के मेहर सिंह, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के बली राम, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के खेमचंद, स्वाभिमान पार्टी के करतार चन्द और अम्बेदकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया के राजेन्द्र सूर्यवंशी ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन भरे। जिला किन्नौर की निचार तहसील के गुमान सिंह, जोगिन्दरनगर के बृज गोपाल, ठियोग तहसील के धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सुन्दरनगर के कर्नल ठाकुर सिंह, जिला सोलन कण्डाघाट के देवराज भारद्वाज ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र भरे। इसके अलावा सुंदरनगर के घनश्याम चंद ठाकुर, थुनाग के नरेन्द्र कुमार, कुल्लू ज़िला के आनी के सुभाष मोहन स्नेही ने भी स्वंतत्र प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किए। इसके अतिरिक्त ब्रिगेडियर खुशहाल चंद ठाकुर ने भाजपा और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपने परचे भरे। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। 2 मई को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। 19 मई को वोट डाले जाएंगे। परिणाम की घोषणा 23 मई को मतगणना के उपरांत निर्वाचन अधिकारी मंडी करेंगे। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि एक प्रत्‍याशी अधिकत्‍तम चार नामांकन पत्र भर सकता है। एक रिजेक्‍ट होने की सूरत पर दूसरे पर विचार किया जा सकता है। बताया कि 21 प्रत्‍याशियों ने कुल 34 नामांकन पत्र भरे हैं। जिनकी छंटनी प्रक्रिया मंगलवार को होगी।




--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.