सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे को लेकर सरकार और पुलिस विभाग पूरी से तरह सतर्क है. नशे के सौदागरों को पुलिस लगातार पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक को 200 ग्राम चरस समेत हिरासत में लिया है.
आरोपी की पहचान रामलाल उर्फ संजू पुत्र ताराचंद गांव सेरी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. शुक्रवार को पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करेगी. मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है.
ये भी पढ़ें: 20 फरवरी: शाम 6 बजे तक की 10 बड़ी खबरें