मंडी: कोरोना संकट के बीच हिमाचल में कई समाजसेवी संस्थाएं गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. जिला मंडी के गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने भी राशन का इंतजाम किया है.
बीते रोज शिमला से आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर राशन के ट्रक रवाना किये थे. जिसमें आज 2 ट्रक जिला मंडी की तांदी पंचायत पहुंच गए हैं. अभी तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्था पूरे हिमाचल में 50 लाख रुपये का राशन बांट चुकी है.
सराज मंडल के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला मंडी की तांदी पंचायत में यह खाद्य सामग्री पहुंच गई है. जिसे आज स्टोर में उतरवाया जा रहा है. इस राशन को अब गरीब व जरूरतमंद लोगों को घर द्वार पहुंचाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कोरोना के संकट के बीच दिहाड़ीदार लोगों को दो वक्त की रोटी का संकट हो गया था. जिन्हें आर्ट ऑफ लिविंग जैसी संस्थाएं राशन पहुंचाकर राहत दे रही है. आर्ट ऑफ लिविंग के अलावा अन्य कई संस्थाएं इन दिनों रोजाना जरूरतमंदों को निशुल्क पका हुआ भोजन बांट रही हैं. इसके अलावा राशन के पैकेट प्रशासन के अलावा अन्य दानी सज्जन भी मुहैया करवा रहे हैं.
वहीं, तांदी पंचायत के पूर्व प्रधान गुलाब सिंह ठाकुर ने इस राशन सामग्री को यहां भेजने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान HC से जेपी नड्डा को राहत, हनुमानगढ़ थाने में दर्ज FIR में आगामी कार्रवाई पर रोक