ETV Bharat / state

धर्मपुर: पटवारखाना भवनों के निर्माण के लिए 2 करोड़ 4 लाख की राशि जारी

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:11 AM IST

धर्मपुर में कानूनगो एवं पटवारखानों के भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ चार लाख का बजट जारी किया है. जिन कानूनगो भवन व पटवारी भवनों के लिए 12-12 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है. उनमें धर्मपुर तहसील के अन्तर्गत सिधपुर व लौंगणी कानूनगो भवन शामिल है.

2 crore released to the construction of Patwarkhana buildings in Dharampur
धर्मपुर में पटवारखाना भवनों के निमार्ण को 2 करोड़ 4 लाख की राशि जारी

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में कानूनगो एवं पटवारखानों के भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ चार लाख का बजट जारी कर दिया है और अब जल्द ही इन कानूनगो एवं पटवारखानों के भवन जल्दी ही बन जाएंगे. पिछले काफी समय से बगैर भवन या फिर जर्जर हो चुके भवन में पटवारी बैठ रहे थे. अब उन्हें नये भवन नसीब हो जाएगें.

धर्मपुर विस क्षेत्र की तहसील व उपतहसील के कानूनगो व पटवार भवनों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. जिन कानूनगो भवन व पटवारी भवनों के लिए 12-12 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है. उनमें धर्मपुर तहसील के अन्तर्गत सिधपुर व लौंगणी कानूनगो भवन और बरडाणा, बिंगा व रखेहड़ा के पटवार भवनों को 12-12 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. वहीं, टीहरा उपतहसील के अन्तर्गत रिछली, हियूण अब्बल, सज्याओ, रोसो, टीहरा, संदेहड़ा के पटवारखानों के लिए भी बजट जारी हुआ है.

संधोल तहसील के अन्तर्गत कोठवां, कुज्जाबल्ह, दतवाड़ और घनाला के पटवारखानों को पैसा जारी हुआ है. वहीं, मंडप उपतहसील के अन्तर्गत छात्र व बडरेसा पटवारखानों के लिए पैसा जारी हो चुका है. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि उपरोक्त पटवारखानों व कानूनगो भवनों के लिए सरकार की ओर से 12-12 लाख रुपये जारी हो गए है और जल्दी ही इन भवनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि पटवारियों व कानूनगो को नए भवन मिल जाएंगे और लोगों को भी इसकी सुविधा मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी दिवस: 'लगातार वजूद खोती जा रही हैं पहाड़ी बोलियां, इन्हें बचाने के लिए प्रयास जरूरी'

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में कानूनगो एवं पटवारखानों के भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ चार लाख का बजट जारी कर दिया है और अब जल्द ही इन कानूनगो एवं पटवारखानों के भवन जल्दी ही बन जाएंगे. पिछले काफी समय से बगैर भवन या फिर जर्जर हो चुके भवन में पटवारी बैठ रहे थे. अब उन्हें नये भवन नसीब हो जाएगें.

धर्मपुर विस क्षेत्र की तहसील व उपतहसील के कानूनगो व पटवार भवनों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. जिन कानूनगो भवन व पटवारी भवनों के लिए 12-12 लाख रुपये का बजट जारी हुआ है. उनमें धर्मपुर तहसील के अन्तर्गत सिधपुर व लौंगणी कानूनगो भवन और बरडाणा, बिंगा व रखेहड़ा के पटवार भवनों को 12-12 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. वहीं, टीहरा उपतहसील के अन्तर्गत रिछली, हियूण अब्बल, सज्याओ, रोसो, टीहरा, संदेहड़ा के पटवारखानों के लिए भी बजट जारी हुआ है.

संधोल तहसील के अन्तर्गत कोठवां, कुज्जाबल्ह, दतवाड़ और घनाला के पटवारखानों को पैसा जारी हुआ है. वहीं, मंडप उपतहसील के अन्तर्गत छात्र व बडरेसा पटवारखानों के लिए पैसा जारी हो चुका है. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि उपरोक्त पटवारखानों व कानूनगो भवनों के लिए सरकार की ओर से 12-12 लाख रुपये जारी हो गए है और जल्दी ही इन भवनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि पटवारियों व कानूनगो को नए भवन मिल जाएंगे और लोगों को भी इसकी सुविधा मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी दिवस: 'लगातार वजूद खोती जा रही हैं पहाड़ी बोलियां, इन्हें बचाने के लिए प्रयास जरूरी'

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.