ETV Bharat / state

मंडी के सराज में सजेगा 19वां जनमंच, हिमकेयर के लिए पंजीकरण की होगी खास व्यवस्था - preparations for Jan Manch

मंडी में आयोजित होने वाले 19वें जनमंच की तैयारियों को लेकर डीआरडीए सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.

19th Jan Manch
मंडी के सराज में सजेगा 19वां जनमंच
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 4:33 PM IST

मंडी: जिला का 19वां जनमंच कार्यक्रम 2 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में आयोजित किया जाएगा. सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे.

जनमंच की तैयारियों को लेकर डीआरडीए सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.

इनमें 13 पंचायतें गोहर और 4 बालीचौकी ब्लॉक की हैं. सरोआ के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में तांदी, बाड़ा, परवाड़ा, थारजूण, खारसी, मुसराणी, कोटला-खनोला, मझोटी, मुरहाग, सरन, काण्ढा, बगसैड, खोनानाल, कुकलाह, कशौड़ और नलवागी शामिल हैं.

वीडियो.

उपायुक्त ने लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही आग्रह किया कि लोग प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि जनमंच वाले दिन उनपर चर्चा व समाधान किया जा सके.

हिमकेयर के पंजीकरण की होगी खास व्यवस्था
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा. इसके अलावा जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी. इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे.

19th Jan Manch
जनमंच की तैयारियों को लेकर बैठक

जनमंच दिवस पर 'हेल्प डेस्क'
ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने 'हेल्प डेस्क' स्थापित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामाग्री रखें.

इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी, संबंधित उपमंडल, तहसील तथा ब्लॉक के अधिकारी पर मौजूद रहें.

ये भी पढे़ं: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी

मंडी: जिला का 19वां जनमंच कार्यक्रम 2 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में आयोजित किया जाएगा. सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे.

जनमंच की तैयारियों को लेकर डीआरडीए सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.

इनमें 13 पंचायतें गोहर और 4 बालीचौकी ब्लॉक की हैं. सरोआ के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में तांदी, बाड़ा, परवाड़ा, थारजूण, खारसी, मुसराणी, कोटला-खनोला, मझोटी, मुरहाग, सरन, काण्ढा, बगसैड, खोनानाल, कुकलाह, कशौड़ और नलवागी शामिल हैं.

वीडियो.

उपायुक्त ने लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही आग्रह किया कि लोग प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि जनमंच वाले दिन उनपर चर्चा व समाधान किया जा सके.

हिमकेयर के पंजीकरण की होगी खास व्यवस्था
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा. इसके अलावा जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी. इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे.

19th Jan Manch
जनमंच की तैयारियों को लेकर बैठक

जनमंच दिवस पर 'हेल्प डेस्क'
ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने 'हेल्प डेस्क' स्थापित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामाग्री रखें.

इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी, संबंधित उपमंडल, तहसील तथा ब्लॉक के अधिकारी पर मौजूद रहें.

ये भी पढे़ं: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी

Intro:मंडी : मंडी जिला का 19वां जनमंच 2 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में होगा। सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम 2 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा । उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
Body:ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इनमें 13 पंचायतें गोहर और 4 बालीचौकी ब्लॉक की हैं। इनमें सरोआ के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में तांदी, बाड़ा, परवाड़ा, थारजूण, खारसी, मुसराणी, कोटला-खनोला, मझोटी, मुरहाग, सरन, काण्ढा, बगसैड, खोनानाल, कुकलाह, कशौड़ और नलवागी शामिल हैं। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही आग्रह किया कि लोग प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि जनमंच वाले दिन उनपर चर्चा व समाधान किया जा सके।
---
हिमकेयर के पंजीकरण की होगी खास व्यवस्था
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा। इसके अलावा जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी। इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। इसके अलावा मौके पर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।

बाइट : ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडीConclusion:---
जनमंच दिवस पर ‘हेल्प डेस्क’
ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के निर्देश दिए। कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामाग्री रखें। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी, संबंधित उपमंडल, तहसील तथा ब्लॉक के अधिकारी पर मौजूद रहें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.