करसोग: जिला के उपमंडल करसोग में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया गया. करसोग में भारी बर्फबारी से 18 रूट बंद हो गए हैं. अभी बर्फबारी का क्रम जारी है. इससे रात को और भी कई रूट बंद हो सकते हैं. लोगों की जान की सुरक्षा को देखते हुए चालकों को जोखिम न उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
करसोग में गुरूवार दोपहर से जारी बर्फबारी से करसोग डिपो के तहत 18 रूट बंद हो गए हैं. ऐसे में तहसील मुख्यालय से कई क्षेत्र कट गए हैं. करसोग से शिमला और मंडी लंबे रूट पर दोपहर दो बजे के बाद बसें नहीं भेजी गई. यहां बखरौट, चिंडी, चुराग व धरमोड़ में भारी बर्फबारी के बाद करसोग- शिमला मार्ग बंद हो गया है. इसी तरह से जाछ व पण्डार में भी भारी बर्फबारी के बाद करसोग-मंडी रूट बंद हो गया है. जिस कारण चामुंडा से करसोग आ रही बस को सुंदरनगर में रोक दिया गया है.
इन रूटों पर यातायात प्रभावित
इसके अलावा करसोग से थुनाग, बंजार, रामपुर, पोखी, सरचा, मैंडी, रौडीधार, सैंज, मुंडू आदि रूट भी बर्फबारी से बंद हो गए हैं. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चालकों को बसों को खड़ी करने और सड़कें न खुलने तक चालकों को रिस्क न लेने के भी निर्देश दिए गए हैं. लोकल रूट बंद होने से करसोग आए लोगों को वापस घर जाने को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कई सालों के बाद अधिकतर स्थानों पर भारी बर्फबारी
करसोग में कई सालों के बाद अधिकतर स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है. जिस कारण बिजली बोर्ड चुराग सब डिवीजन के तहत पड़ने वाले कई क्षेत्रों में दोपहर बाद से बिजली गुल है. इससे कड़ाके की सर्दी में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. क्षेत्र में बर्फबारी का क्रम जारी है. ऐसे में अभी कई और रूट भी प्रभावित हो सकतें है. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है.
करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रणहोत्रा का कहना है कि लगातार जारी बर्फबारी के बाद 18 रूट बंद हो गए हैं. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चालकों को किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: शिमला में बर्फबारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई ब्रेक, सड़क पर बढ़ी फिसलन