सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है.
शनिवार को नाबालिग युवती घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह न लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन जब कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो सुंदरनगर (Sundernagar) थाने में रविवार को उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
प्राथमिकी में युवती के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अपहरण करके ले गया है. पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए.
थाना प्रभारी कमल कांत ने बताया पुलिस ने अधीन धारा 363 भारतीय दंड संहिता प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि युवती को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर बवाल, शिक्षक महासंघ ने दी भाषा पर संयम रखने और संन्यास लेने की सलाह