ETV Bharat / state

मंडी के 1,08,210 पात्र परिवारों को मई व जून माह में मुफ्त में मिलेगा चावल और गंदम - 1,08,210 पात्र परिवारों को मुफ्त में मिलेगा चावल और गंदम

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि जिला मंडी को मई माह के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 874 मिट्रिक टन चावल व 1246 मिट्रिक टन गन्दम का आवंटन किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार हैं.

mandi
फोटो
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:54 AM IST

Updated : May 11, 2021, 3:57 PM IST

मंडी: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत मई व जून माह के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले पात्र परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को दो किलोग्राम चावल व तीन किलोग्राम गन्दम उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मिलेगा.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि जिला मंडी को मई माह के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 874 मिट्रिक टन चावल व 1246 मिट्रिक टन गन्दम का आवंटन किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार हैं.

लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि जिला मंडी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले सभी लाभार्थी जिनमें बीपीएल, अन्त्योदय एवं प्राथमिक गृहस्थियां सम्मिलित हैं. संबंधित उचित मूल्य की दुकान में जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन प्राप्त कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी

जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1967 तथा विभाग के खण्ड स्तर पर तैनात निरीक्षकों से उनके मोबाइल नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. निरीक्षक मण्डी सिटी 9418213884, निरीक्षक मण्डी सदर 9816663692, निरीक्षक द्रंग 9418182252, निरीक्षक चौंतडा व धर्मपुर 9418204170, निरीक्षक बल्ह 7018736291, निरीक्षक गोहर 9459667708, निरीक्षक सुन्दरनगर 9418481968, निरीक्षक सरकाघाट 9418977784, निरीक्षक सिराज 9857166115, निरीक्षक करसोग 9817163838 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा: अज्ञात बीमारी की वजह से मर रहीं हैं भेड़-बकरियां, चरवाहे को लाखों का नुकसान

मंडी: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत मई व जून माह के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले पात्र परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को दो किलोग्राम चावल व तीन किलोग्राम गन्दम उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मिलेगा.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि जिला मंडी को मई माह के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 874 मिट्रिक टन चावल व 1246 मिट्रिक टन गन्दम का आवंटन किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार हैं.

लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि जिला मंडी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,08,210 परिवार है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले सभी लाभार्थी जिनमें बीपीएल, अन्त्योदय एवं प्राथमिक गृहस्थियां सम्मिलित हैं. संबंधित उचित मूल्य की दुकान में जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन प्राप्त कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी

जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1967 तथा विभाग के खण्ड स्तर पर तैनात निरीक्षकों से उनके मोबाइल नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. निरीक्षक मण्डी सिटी 9418213884, निरीक्षक मण्डी सदर 9816663692, निरीक्षक द्रंग 9418182252, निरीक्षक चौंतडा व धर्मपुर 9418204170, निरीक्षक बल्ह 7018736291, निरीक्षक गोहर 9459667708, निरीक्षक सुन्दरनगर 9418481968, निरीक्षक सरकाघाट 9418977784, निरीक्षक सिराज 9857166115, निरीक्षक करसोग 9817163838 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा: अज्ञात बीमारी की वजह से मर रहीं हैं भेड़-बकरियां, चरवाहे को लाखों का नुकसान

Last Updated : May 11, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.