सरकाघाट: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. जिला मंडी के सरकाघाट में कोरोना के मामलों की रफ्तार लगातार जारी है. यहां पर शनिवार को कुल दस नए मामले सामने आए हैं इसकी पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है.
सडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि सरकाघाट में शनिवार को विभिन्न स्थानों से कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. सरकाघाट नगर पंचायत में ही चार नए मामले आए हैं. इनमें कुनालग के दो और सरकाघाट के दो माामले हैं. वहीं, बलद्वाड़ा के बारी गांव से एक, भांबला से एक, गरली से एक, गरबासड़ा से एक और सज्याओपीपलू से एक मामला आया है.
सरकाघाट स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई कर ली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मामलों की रफ्तार बढ़ने का कारण लोगों की ढिलाई है क्योंकि इस दिनों में लोगों को अधिक लापरवाह होते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना को गंभीरता से लेते हुए कोरोना बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनसे अब सख्ती से निपटा जाएगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन करना चाहिए.
बता दें कि सरकाघाट में अब तक कोरोना से मौतों का आंकड़ा 8 पार कर गया है. कुछ दिन यहां पर मामलों में कुछ कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आई है और शनिवार को दस नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के पहाड़ों ने ओढ़ ली बर्फ की सफेद चादर, माइनस 3 डिग्री पहुंचा तापमान