सरकाघाट/मंडी: क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. मंगलवार को कोरोना के दस नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र महज 7, 13 और 15 साल है. इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है.
एसडीएम ने कहा कि मंगलवार को कोरोना के दस मामले आए हैं. यह मामले सरकाघाट और बलद्वाड़ा की पंचायतों के हैं. इनमें भांबला के रमेहड़ा से चार मामले, सरकाघाट से दो, दारपा से तीन और कोट पंचायत के बडाहीं से एक मामला सामने आया है.
सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है और प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. सरकाघाट में कोरोना से बढ़ रहे मामलों से अब एक बार फिर लोग चिंता में पड़ गए हैं.
वहीं, अगर प्रशासन की मानें तो अधिक मामले बढ़ने का कारण लोगों की लापरवाही है. इन दिनों शादियों और त्योहारों के सीजन के चलते लोग लापरवाह हो गए हैं और कोरोना पर जारी गाइडलाइन का पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि सरकाघाट में अब तक दर्जनों मामले औ चुके हैं, जबकि आठ से अधि लोगों की इस बीमारी के कारण मौत भी हो गई है.
एसडीएम सरकाघाट ने लोगों से अपील की है कि वह मामलों को अधिक बढ़ने से रोकने में मदद करें और अपने साथ साथ दूसरों को भी जागरुक करें कि कोरोना को हल्के में न लें और मास्क हमेशा लगाना सुनिश्चत करें.