लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति की पटन घाटी में हिमखंड गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी सड़क की बहाली में जुट गए हैं.
लाहौल स्पीति में पर्यटकों के आने पर रोक
हिमखंड गिरने से लोगों को पैदल ही त्रिलोकनाथ का रूख करना पड़ रहा है. रक्षा भू भाग अनुसंधान लगातार हिमस्खलन की आशंका व्यक्त कर रहा है. इसे देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों को घाटी में आने पर रोक लगा दी है. जबकि कुल्लू प्रशासन ने भी अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद रखा था. हालांकि मौसम साफ हाेने पर आज कुछ देर के लिए पर्यटकों को टनल से आवाजाही की अनुमति दे दी गई.
जल्द बहाल होगा सड़क मार्ग
त्रिलोकनाथ के ग्रामीण सुख राम, बुद्धि सिंह और जीत राम ने बताया कि त्रिलोकनाथ उदयपुर बाई पास मार्ग में हिमस्खलन हुआ है. उन्होंने बताया रात के समय हिमस्खलन होने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केडी कश्यप का कहना है हिमस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि मार्ग बहाली शुरू कर दी गई है. जल्द ही मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, पर्यटकों के लिए बंद हुई अटल टनल
ये भी पढ़ें- मार्च तक बहाल हो जाएगा मनाली लेह सड़क मार्ग, युद्ध स्तर पर जुटी BRO की टीम