राखी पर बहनों को मिला तोहफा, अफगानिस्तान में फंसा भाई सुकशल घर लौटा
अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के 2 युवाओं में से एक युवक नवीन सही सलामत अपने घर पहुंच गया है.परिवार वालों ने अपने लाल का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया. मां ने बेटे के घर पहुंचने की खुशी में उसके मनपसंद पकवान बनाकर रखे थे. वहीं, बहनों ने भी अपने भाई की आरती उतारकर स्वागत किया.
कोरोना के दौरान गंगाजल के लिए नहीं भटके देवभूमि हिमाचल के लोग, पोस्ट ऑफिस में मिलती रही सुविधा
राजधानी के रिज पर स्थित जीपीओ (General Post Office) में लोगों के लिए गंगोत्री से आए गंगाजल की बिक्री की जा रही है. यही वजह है कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में भी प्रदेश में लोगों को गंगाजल की कमी महसूस नहीं हुई. इस योजना की शुरुआत 2016 से की गई है और प्रदेश के 17 डाक मुख्यालयों में गंगाजल उपलब्ध करवाया जाता है.
उखड़ती सांसों को सहारा देने के लिए हिमाचल से सीखने की जरूरत, दुख की घड़ी में साथ खड़ी है ये योजना
हिमाचल सरकार की सहारा योजना (Himachal government Sahara scheme) उखड़ती सांसों को सहारा दे रही है. इसके तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के खाते में सरकार हर माह तीन हजार रुपए डालती है. जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद 2019 में इस योजना का ऐलान किया था. योजना के तहत कैंसर, रक्त संबंधी रोगों व किडनी से जुड़ी बीमारियों के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों के लिए दो हजार रुपए प्रति माह की सहायता राशि देना आरंभ किया गया.
चंबा के कामला गांव में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस कर रही जांच
सोमवार को चंबा के कामला गांव मे पाकिस्तानी गुब्बारा झाड़ियों में मिला. पुलिस ने सूचना के बाद गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. गुब्बारे पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था. वहीं, इसके पहले भी 14 अगस्त को सुंदनगर में पाकिस्तानी गुब्बारे का गुच्छा और 15 अगस्त को हमीरपुर में पाकिस्तनी गुब्बारा मिला था. पुलिस अभी इन मामलों को लेकर छानबीन कर रही है.
उप चुनावों को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय, प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को बताई राय
हिमाचल प्रदेश में जल्द उप चुनावों को लेकर चुनाव आयोग फैसला ले सकता है. सरकार ने चुनाव आयोग को वास्तविक स्थिति के बारे में बता दिया है. वहीं, मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों खोलने को लेकर भी चर्चा होगी. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कही.
IGMC में दोनों किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन रहा सफल, दिल्ली एम्स से आई थी टीम
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सोमवार को हुए दोनों किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा. ऑपरेशन सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुआ और दोपहर ढाई बजे तक ऑपरेशन हुआ. पहले ऑपरेश करने में डॉक्टरों को थोड़ी परेशानी आई, लेकिन ऑपरेशन सफल हुआ है. फिलहाल, दोनों मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. दोनों मरीजों पर साढ़े तीन-तीन लाख रुपए खर्च हुए हैं.
Yoga Training में हिमाचल को World का केंद्र बनाने की तैयारी, योग प्रचार-प्रसार के लिए बनेगी बॉडी
हिमाचल प्रदेश के विश्व पटल पर कुछ दिनों बाद योग के नाम से जाना जाएगा. इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश को योग प्रशिक्षण का केंद्र बनाने और उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए एक संस्था का गठन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल ने कहा हरिद्वार की तरह हिमाचल को भी योग की दृष्टि से जाना जा सकता है.
VIDEO: जनता ने दिया ऐसा आशीर्वाद, जनसभा में मंच पर भावुक हो गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमीरपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) में लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला है. इस दौरान जनसभा में अुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद ने जन आंदोलन का रूप लिया है.
पूर्व CM धूमल ने जनसभा में कहा कुछ ऐसा, अनुराग समेत सभी ठहाके लगाकर तालियां बजाने को हुए मजबूर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कुछ ऐसा कहा कि खुद अनुराग भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर जनसभा में खूब ठहाके भी लगे.
ऊना में आलू खरीद के नाम पर किसान के साथ धोखाधड़ी, इन अंकों को नहीं लिखा चेक पर
जिले में एक किसान के साथ आलू की खरीद के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने किसान की शिकायत के आधार पर रक्कड़ कॉलोनी निवासी एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरोली उपमंडल के पंडोगा निवासी किसान विजय कुमार पुत्र जुगल किशोर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने अप्रैल 2021 में धीरज कुमार नामक व्यक्ति को करीब 1071 तोड़े आलू, जोकि भजन में करीब 540 क्विंटल बनते हैं, बेचे थे.