लाहौल स्पीति: काजा उपमंडल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्यू गांव के लोगों ने भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई कुल्ह के बारे में मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को जानकारी दी.
मंत्री रामलाल मारकंडा ने स्वंय मौके पर जाकर कुल्ह का निरीक्षण किया और एक्सईन जल जीवन मिशन को दो दिन के अंदर पाइप बिछाने और खेतों तक पानी पहुंचाने के आदेश दिए. ग्रामीण ने इसके लिए मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का आभार जताया. इस दौरान महिला मंडल ग्यू ने अपनी मांगें मंत्री के समक्ष रखी, जिन्हें तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया गया.
मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने गांव के विकास के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की. बाढ़ पीड़ितों ने जमीन देने की मांग की, इस पर डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि मामला केंद्र सरकार के अधीन है. जल्द ही इस मामले का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.
हुर्लिंग गांव में भी तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लोगों की समस्याएं सुनीं. गांव के युवक मंडल ने अस्थाई खेल का मैदान मुहैया करवाने की मांग रखी. इस पर उन्होंने विभागीय अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, डीएफओ हरदेव नेगी, एक्सईन विद्युत मनीष, एक्सईन पीडब्ल्यूडी ज्ञामचो, एक्सईन जेजेएम मनोज नेगी, एडीओ कृषि चंद्र शेखर, टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, पालजोर बौद्ध, लोबजंग, सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बरसात बनी आफत: NH-5 पर कंडाघाट में दरकी पहाड़ी, कई गाड़ियां सड़क पर फंसी