लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश की लाहौल घाटी में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के चलते यहां पर अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है. इसके अलावा उदयपुर में मयाड घाटी की ओर जाने वाली सड़कें भी बर्फबारी के कारण बंद हैं. लाहौल स्पीति प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि बर्फबारी के बीच सफर न करें.
वाहनों की आवाजाही के लिए अटल टनल बंद: बीते दिन ही पर्यटकों के लिए अटल टनल को बहाल किया गया था और टनल के दीदार के लिए पर्यटक यहां पहुंच रहे थे. लेकिन सोमवार को फिर से घाटी में मौसम खराब हो गया और अब एक बार फिर से लाहौल की और जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं, लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बर्फबारी के बीच पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. बीते दिनों भी घाटी के भुजंड गांव में स्थानीय लोगों ने मिलकर हिमस्खलन के कारण दबे हुए प्राकृतिक पेयजल स्रोत को बहाल किया था.
प्रशासन की जनता से अपील: एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बर्फबारी के चलते अटल टनल को फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा उदयपुर से चंबा को जाने वाले सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जैसे ही घाटी में मौसम साफ होता है तो उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि बर्फबारी के बीच सफर न करें और सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें: सोलंगनाला, बंजार में बर्फबारी का दौर जारी, जलोड़ी दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद