लाहौल स्पीति: जिले की लाहौल घाटी में देर रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है. एक बार फिर पूरी लाहौल घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. लाहौल घाटी में बर्फबारी के कारण मनाली केलांग सड़क मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. वहीं, अटल टनल भी पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है. मौसम की स्थिति साफ होने के बाद एक बार फिर से अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी.
बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी का जनजीवन एक बार फिर से प्रभावित हो गया है. कई सड़क मार्ग बंद हैं, हालांकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा घाटी की भीतरी ग्रामीण सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है. वहीं, कई जगह बिजली भी ठप पड़ी है. ऐसे में स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं, बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट आई है.
वहीं, जिला कुल्लू के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और भारी बारिश हुई है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. शहरों में सड़कों पर पानी जमा होने के चलते लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. जिला कुल्लू में बिजली महादेव, खीरगंगा, मानतलाई, चंद्र खनी, मलाणा, पीज की पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए लोग पहाड़ों की तरफ ना जाएं. वहीं, पर्यटन व्यवसायी भी पर्यटकों को इस बात की जानकारी अवश्य दें. ताकि बर्फबारी में कोई न फंसे और कोई दुर्घटना न हो सके. उन्होंने सभी से वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते वाहन चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें ताकि कोई हादसा न हो.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में मार्च के पहले दिन बर्फबारी: 3 इंच हिमपात से फिर बढ़ी ठंड, यहां वाहनों पर रोक