ETV Bharat / state

लाहौल की पदमा देचन के लिए 'देवदूत' बनी सरकार, बर्फबारी के बाद बंद पड़े थे रास्ते, Airlift कर पहुंचाया अस्पताल - लाहुल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी

लाहौल घाटी की पदमा देचन के लिए प्रदेश सरकार 'देवदूत' बनी है. बर्फबारी के बाद घाटी में रास्ते बंद होने के चलते गंभीर रूप से बीमार महिला अस्पताल जाने में असमर्थ थी. ऐसे में आज मेडिकल इमरजेंसी के आधार पर महिला को घाटी से एयरलिफ्ट किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

लाहौल स्पीति में बीमार महिला को किया गया एयरलिफ्ट.
लाहौल स्पीति में बीमार महिला को किया गया एयरलिफ्ट.
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 5:18 PM IST

लाहौल स्पीति: भारी बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति के लोग कड़ी चुनौतियों से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट चुका है. ऐसे में लोगों को ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं. जिले की मियाड़ घाटी के छालिंग गांव की रहने वाली पदमा देचन भी बर्फबारी के चलते अपनी जिंदगी से जूझ रहीं थी. गंभीर रूप से बीमार महिला रास्ते बंद होने के चलते अस्पताल जाने में असमर्थ थी.

जब यह बात स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के पता चली तो उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रयास तेज किए और विकट परिस्थितियों में प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया और महिला को आज मेडिकल इमरजेंसी के आधार पर घाटी से एयरलिफ्ट किया गया. बीडीसी सदस्य दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने महिला के परिजनों ने संपर्क किया, तो उन्हें पता चला की महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ये मामला स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के समक्ष रखा.

जब विधायक को महिला के गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला तो उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से संपर्क साधा और पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया. लिहाजा विधायक रवि ठाकुर की मेहनत रंग लाई और शुक्रवार सुबह बीमार महिला को एयरलिफ्ट करने के लिए प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर की उड़ान की व्यवस्था लाहौल घाटी के लिए की.

बता दें कि हाल ही में लाहुल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है. ऐसे में बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना अपने आप में एक चुनौती है. उधर, विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के मियाड़ घाटी के छालिंग गांव में महिला के गंभीर रूप से बीमार होने कि उन्हें सूचना मिली थी. ऐसे में उनका यह कर्तव्य था कि वह हर हाल में उक्त महिला को एयरलिफ्ट करवाएं और उसे अस्पताल पहुंचाएं.

ये भी पढे़ं: Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

लाहौल स्पीति: भारी बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति के लोग कड़ी चुनौतियों से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट चुका है. ऐसे में लोगों को ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं. जिले की मियाड़ घाटी के छालिंग गांव की रहने वाली पदमा देचन भी बर्फबारी के चलते अपनी जिंदगी से जूझ रहीं थी. गंभीर रूप से बीमार महिला रास्ते बंद होने के चलते अस्पताल जाने में असमर्थ थी.

जब यह बात स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के पता चली तो उन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रयास तेज किए और विकट परिस्थितियों में प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया और महिला को आज मेडिकल इमरजेंसी के आधार पर घाटी से एयरलिफ्ट किया गया. बीडीसी सदस्य दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने महिला के परिजनों ने संपर्क किया, तो उन्हें पता चला की महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ये मामला स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के समक्ष रखा.

जब विधायक को महिला के गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला तो उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से संपर्क साधा और पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया. लिहाजा विधायक रवि ठाकुर की मेहनत रंग लाई और शुक्रवार सुबह बीमार महिला को एयरलिफ्ट करने के लिए प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर की उड़ान की व्यवस्था लाहौल घाटी के लिए की.

बता दें कि हाल ही में लाहुल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है. ऐसे में बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना अपने आप में एक चुनौती है. उधर, विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के मियाड़ घाटी के छालिंग गांव में महिला के गंभीर रूप से बीमार होने कि उन्हें सूचना मिली थी. ऐसे में उनका यह कर्तव्य था कि वह हर हाल में उक्त महिला को एयरलिफ्ट करवाएं और उसे अस्पताल पहुंचाएं.

ये भी पढे़ं: Hydrogen Train: दिसंबर 2023 तक कालका-शिमला रूट पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

Last Updated : Feb 3, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.