ETV Bharat / state

सोमवार तक बहाल हो सकता है रोहतांग दर्रा, सैलानियों को होंगे Rohtang Pass के दीदार - रोहतांग दर्रा

सोमवार तक रोहतांग दर्रा बहाल हो सकता है. बीआरओ के कर्माचरी बर्फीली हवाओं के बीच लगातार बर्फ को काट रहे हैं. सड़क पर से बर्फ के हटने के बाद रोहतांग दर्रा को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और पर्यटक यहां के खूबसूरत नजारों का मजा ले पाएंगे.

Rohtang Pass will be restored by Monday.
सोमवार तक बहाल हो सकता है रोहतांग दर्रा.
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 7:40 AM IST

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा सोमवार तक बहाल हो सकता है. बीआरओ के जवान माइन्स तापमान में भी रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य कर रहे हैं. शाम के समय बर्फीली हवाएं भी उनके काम में बाधा डाल रही हैं. वहीं, अगर आगामी 2 दिनों तक मौसम साफ रहा तो सोमवार शाम को 13 हजार फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा बहाल हो सकता है. रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद यहां से पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति भी दे दी जाएगी. फिलहाल मनाली से मढ़ी तक वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है और पर्यटक भी हजारों की संख्या में मढ़ी में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.

सोमवार तक होगा रोहतांग दर्रा बहाल: लाहौल के कोकसर की ओर से भी बीआरओ के जवान रोहतांग दर्रा को खोलने में लगातार कार्य कर रहे हैं. बर्फ हटाने के काम में जुटे बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मई माह में अभी मौसम अधिकतर खराब बना रहा और बार-बार बर्फबारी होती रही. ऐसे में अगर मई माह में मौसम साफ रहता तो रोहतांग दर्रे को बहाल किया जा सकता था. अभी भी शाम के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं और इससे भी रोहतांग दर्रा बहाली के काम को देरी हो रही है. रोहतांग दर्रे की बहाली के काम में कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.

Rohtang Pass will be restored by Monday.
रोहतांग में बर्फीली हवाओं के बीच काम कर रहे बीआरओ के कर्मचारी.

बर्फीली हवाओं के बीच साफ हो रहा रोहतांग दर्रा: बर्फ हटाने के काम में जुटे बीआरओ के अधिकारी बीडी धीमान ने बताया कि बर्फीली हवाओं के बीच भी कर्मचारी लगातार बर्फ को काट रहे हैं और सोमवार शाम तक रोहतांग दर्रे को बहाल किया जा सकता है. उसके बाद प्रशासन व बीआरओ की टीम के द्वारा रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया जाएगा और वाहनों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी जाएगी.

Rohtang Pass will be restored by Monday.
अगले सप्ताह तक सैलानियों को होंगे रोहतांग के दीदार.

ये भी पढ़ें: Rohtang Pass के दीदार के लिए हो जाइए तैयार, स्वर्ग से कम नहीं यहां का सौंदर्य, जानें यात्रा की पूरी डिटेल्स

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा सोमवार तक बहाल हो सकता है. बीआरओ के जवान माइन्स तापमान में भी रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य कर रहे हैं. शाम के समय बर्फीली हवाएं भी उनके काम में बाधा डाल रही हैं. वहीं, अगर आगामी 2 दिनों तक मौसम साफ रहा तो सोमवार शाम को 13 हजार फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा बहाल हो सकता है. रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद यहां से पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति भी दे दी जाएगी. फिलहाल मनाली से मढ़ी तक वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है और पर्यटक भी हजारों की संख्या में मढ़ी में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.

सोमवार तक होगा रोहतांग दर्रा बहाल: लाहौल के कोकसर की ओर से भी बीआरओ के जवान रोहतांग दर्रा को खोलने में लगातार कार्य कर रहे हैं. बर्फ हटाने के काम में जुटे बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मई माह में अभी मौसम अधिकतर खराब बना रहा और बार-बार बर्फबारी होती रही. ऐसे में अगर मई माह में मौसम साफ रहता तो रोहतांग दर्रे को बहाल किया जा सकता था. अभी भी शाम के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं और इससे भी रोहतांग दर्रा बहाली के काम को देरी हो रही है. रोहतांग दर्रे की बहाली के काम में कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.

Rohtang Pass will be restored by Monday.
रोहतांग में बर्फीली हवाओं के बीच काम कर रहे बीआरओ के कर्मचारी.

बर्फीली हवाओं के बीच साफ हो रहा रोहतांग दर्रा: बर्फ हटाने के काम में जुटे बीआरओ के अधिकारी बीडी धीमान ने बताया कि बर्फीली हवाओं के बीच भी कर्मचारी लगातार बर्फ को काट रहे हैं और सोमवार शाम तक रोहतांग दर्रे को बहाल किया जा सकता है. उसके बाद प्रशासन व बीआरओ की टीम के द्वारा रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया जाएगा और वाहनों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी जाएगी.

Rohtang Pass will be restored by Monday.
अगले सप्ताह तक सैलानियों को होंगे रोहतांग के दीदार.

ये भी पढ़ें: Rohtang Pass के दीदार के लिए हो जाइए तैयार, स्वर्ग से कम नहीं यहां का सौंदर्य, जानें यात्रा की पूरी डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.