लाहौल स्पीति: जिला में बीते दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है. लाहौल घाटी में हुए हिमपात और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण आधा दर्जन से ज्यादा सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है.
हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा सभी सड़कों को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन भूस्खलन के कारण भारी चट्टाने और मलबा सड़कों पर आ गिरा है. इसके चलते मंगलवार देर शाम तक ही सड़कों के खुलने की संभावना बनी है.
किशोरी त्रिलोकनाथ सड़क पर मलबा गिरने से रोड बंद
जिला लाहौल-स्पीति के लाहौल घाटी के उदयपुर से तिगरेट सड़क पर भी हिमस्खलन हुआ है. इसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है. इसके अलावा किशोरी त्रिलोकनाथ सड़क पर पहाड़ी से मलबा गिरा है और वहां पर भी पिछले सोमवार शाम से ही यातायात बंद पड़ा हुआ है. वहीं, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़कों को बहाल करने में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
PWD के अधिकारी बहाली में जुटे
जानकारी देते हुए डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बंद पड़ी सड़कों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा जल्द ही सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन