लाहौल-स्पीतिः जिला के बरगुल गांव के पुलिस जवान दीपक ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक गर्भवती महिला को केलांग अस्पताल पहुंचाया. जवान दीपक बरगुल गांव का रहने वाला है और शुक्रवार को परिवार के साथ नव वर्ष का त्यौहार हालड़ा मनाने शिप्टिंग-बरगुल सम्पर्क मार्ग में पड़ी डेढ़ फुट बर्फ को पार करके घर पहुंचा था.
घर पहुंचते ही उन्हें एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बारे में पता चला तो वे मजदूरों को लेकर रात 10 बजे के करीब 4 किलोमीटर कच्ची और बर्फीली सड़क से मुख्य सड़क तक पहुंचे और डेढ़ घंटे के अथक प्रयास से उन्होंने मरीज को समय पर अस्पताल तक पहुंचाया.
बरगुल गांव के निवासी संजय कटोच ने बताया कि दीपक की ड्यूटी केलांग में है और शुक्रवार को अपने परिवार के साथ हालड़ा उत्सव मनाने आया था. उन्होंने बिना संकोच किए हालड़ा की जगह किसी के जिंदगी बचाने को तवज्जो दी और उत्सव मनाने के स्थान पर उन्होंने मजदूर की सहायता की.
लाहौल स्पीति जिले का नाम किया रोशन
उधर, इस खबर को सुनकर पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दीपक की तारीफ करते हुए कहा कि 2 लोगों की जिंदगियां बचाकर अपने गांव, विभाग और लाहौल स्पीति जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM