लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल में एक यात्री वैन चिनाव नदी में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और रेस्क्यू की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में वैन में सवार लोग लापता हो गए जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
लाहौल स्पीति प्रशासन ने बताया कि थाना उदयपुर एवं त्रिलोकनाथ पटवारी द्वारा दी गई प्रारंभिक सूचना के अनुसार उपमंडल उदयपुर के चुलिंग गांव के पास तर नाले में शाम 04:50 बजे यह हादसा हुआ. इस दौरान एक वैन चिनाब नदी में जा गिरी. वहीं, खोज एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और वाहन और यात्रियों की तलाश की जा रही है.
लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह पहाड़ी से भूस्खलन भी हुआ है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वैन में कितने लोग सवार थे, फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस और रेस्क्यू की टीम मिलकर लापता लोगों की तलाश कर रही है. बता दें कि प्रदेश में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, कई जगह भूस्खलन और नदी नाले भी उफान पर हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां
ये भी पढ़ें- कांगड़ा के शाहपुर में लैंडस्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें