लाहौल स्पीति: जिले की लाहौल घाटी के गोंधला में एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में पैराग्लाइडर पायलट कुलदीप और इजरायल की महिला को चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को केलांग अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर डॉक्टरों दोनों लोगों का इलाज कर रहे हैं. सूचना मिलते ही केलांग पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मामले में पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार लाहौल के गोंधला के टिलिंग टॉप पर एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया. उड़ान भरते समय पैराग्लाइडर गिरने से उसमें सवार दो लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना में पैराग्लाइर पायलट कुलदीप और इजरायल की महिला पर्यटक शिरल (28) दोनों घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए केलांग अस्पताल ले जाया गया.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 15 सितंबर तक सभी प्रकार की साहसिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है. इसमें पैराग्लाइडिंग संबंधित अन्य गतिविधियां भी पूरे प्रदेश में बंद की गई है, लेकिन इसके बावजूद सरकारी आदेशों की अवहेलना हो रही है. ऐसे में अब पुलिस टीम इस बात की भी छानबीन कर रही है कि यह लोग सरकारी नियमों की उल्लंघन क्यों कर रहे थे और यहां पर कब से पैराग्लाइडिंग की गतिविधियां हो रही थी.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि केलांग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, हादसे के कारणों की भी पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Accident In kullu: हिमाचल प्रदेश के ऊना में बेकाबू कार ने रौंद दिए सैर कर रहे 3 लोग, एक महिला की मौत, 2 घायल