ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, जगत सिंह नेगी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

National Ice Hockey Championship in Kaza Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति के काजा में 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू हुई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 5:46 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं और पुरुष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू हो गई. इस हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आइस हॉकी ऑफ लाहौल स्पीति एवं स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

कार्यक्रम की शुरुआत लामाओं की पूजा के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ की. वही, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने मुख्यातिथि मंत्री जगत सिंह नेगी को टोपी, शॉल, भगवान बुद्ध की प्रतिमा और थंका पेंटिंग देकर सम्मानित किया. एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को आभार व्यक्त किया और चैंपियनशिप के बारे में विस्तृत जानकारी रखी. वहीं, अंडर 18 आइस हॉकी हिमाचल प्रदेश की टीम को मुख्य अतिथि ने खतक पहनाकर सम्मानित किया.

जगत सिंह नेगी कहा आइस हॉकी के प्रति जो उत्साह स्पीति वासियों में है, वह काबिले तारीफ है. यहां के खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में नाम रोशन कर रहे है. हाल ही में अंडर 18 में आइस हॉकी हिमाचल प्रदेश की टीम ने सिल्वर पदक जीत कर इतिहास रचा है. उन्होंने टीम को 3 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने कहा प्रदेश के अन्य हिस्सों में जहां पर आइस हॉकी की संभावना होगी, वहां पर आइस हॉकी का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा गर्मियों में भी काजा में आर्टिफिशियल आइस से रिंक तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि खिलाड़ी साल भर अभ्यास कर सके. वही, मंत्री जगत सिंह नेगी ने आइस हॉकी कोच अमित बेलबाल के बेहतरीन कार्य को देखते हुए, उन्हें 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं, खिलाड़ी सेलडॉल और रिग्जिन डोल्मा को राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व करने के लिए 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि स्पीति के लोगों के लिए नौतोड़ भूमि मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. भूमिहीन लोगों को 20 बीघा तक जमीन मुहैया करवाने की फाइल राज्यपाल के पास पिछले चार महीनें से लंबित पड़ी है. जैसे ही फाइल को मंजूरी मिलेगी, वैसे भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया करवाकर उनका भविष्य समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा.

19 जनवरी को पुरुष वर्ग में आईटीबीपी और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य पहला मैच खेला गया. आइटीबीपी की टीम ने 8 गोल किए जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. ऐसे में पहला मैच में आईटीबीपी ने जीत लिया. जबकि हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरा मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच खेला, ये मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में आर्मी ने 33 गोल किए. जबकि महाराष्ट्र की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. वहीं, पहले दिन का अंतिम मैच महिला वर्ग की यूटी लद्दाख और तेलंगाना टीम के मध्य खेला गया. इसमें 10 गोल यूटी लद्दाख ने किए. जबकि तेलंगाना ने कोई भी गोल नहीं किया.

इन्हें किया गया सम्मानित: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने चंद्रताल रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें लोसर महिला मंडल एवं युवक मंडल को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया. सुखदेव जेसीबी ड्राइवर को एक लाख रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह, गगनदीप जेसीबी ऑपरेटर, कर्म सिंह जेसीबी ड्राइवर को 21 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा तेंजिन नामका, लोबजंग ज्ञालसन, छेरिंग दोरजे, कांस्टेबल तेंजिन नामज्ञाल, केसंग पालजोर, जेई टाशी केसंग, तेंजिन कुफेन, टाकपा यीशे, पेंबा छेरिंग, टीएसी सदस्य केंसग छटूप, तेंजिन मिंगूर, तेंजिन जिन्पा, तेंजिन छोपले, टाकपा बांगदेन, तेंजिन छोपल, दावा दोरजे, सिंडूप दोरजे, तेंजिन लूंसग, छेरिंग टाशी, छेवांग, अंगरूप केंसग, थूकतन कालजंग और नबांग छेरिंग को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्राई स्पेल जारी, घने कोहरे को लेकर चेतावनी, बारिश-बर्फबारी के नहीं कोई आसार

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं और पुरुष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू हो गई. इस हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आइस हॉकी ऑफ लाहौल स्पीति एवं स्पीति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

कार्यक्रम की शुरुआत लामाओं की पूजा के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ की. वही, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने मुख्यातिथि मंत्री जगत सिंह नेगी को टोपी, शॉल, भगवान बुद्ध की प्रतिमा और थंका पेंटिंग देकर सम्मानित किया. एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को आभार व्यक्त किया और चैंपियनशिप के बारे में विस्तृत जानकारी रखी. वहीं, अंडर 18 आइस हॉकी हिमाचल प्रदेश की टीम को मुख्य अतिथि ने खतक पहनाकर सम्मानित किया.

जगत सिंह नेगी कहा आइस हॉकी के प्रति जो उत्साह स्पीति वासियों में है, वह काबिले तारीफ है. यहां के खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में नाम रोशन कर रहे है. हाल ही में अंडर 18 में आइस हॉकी हिमाचल प्रदेश की टीम ने सिल्वर पदक जीत कर इतिहास रचा है. उन्होंने टीम को 3 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने कहा प्रदेश के अन्य हिस्सों में जहां पर आइस हॉकी की संभावना होगी, वहां पर आइस हॉकी का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा गर्मियों में भी काजा में आर्टिफिशियल आइस से रिंक तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि खिलाड़ी साल भर अभ्यास कर सके. वही, मंत्री जगत सिंह नेगी ने आइस हॉकी कोच अमित बेलबाल के बेहतरीन कार्य को देखते हुए, उन्हें 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं, खिलाड़ी सेलडॉल और रिग्जिन डोल्मा को राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व करने के लिए 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि स्पीति के लोगों के लिए नौतोड़ भूमि मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. भूमिहीन लोगों को 20 बीघा तक जमीन मुहैया करवाने की फाइल राज्यपाल के पास पिछले चार महीनें से लंबित पड़ी है. जैसे ही फाइल को मंजूरी मिलेगी, वैसे भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया करवाकर उनका भविष्य समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा.

19 जनवरी को पुरुष वर्ग में आईटीबीपी और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य पहला मैच खेला गया. आइटीबीपी की टीम ने 8 गोल किए जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. ऐसे में पहला मैच में आईटीबीपी ने जीत लिया. जबकि हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरा मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच खेला, ये मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में आर्मी ने 33 गोल किए. जबकि महाराष्ट्र की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. वहीं, पहले दिन का अंतिम मैच महिला वर्ग की यूटी लद्दाख और तेलंगाना टीम के मध्य खेला गया. इसमें 10 गोल यूटी लद्दाख ने किए. जबकि तेलंगाना ने कोई भी गोल नहीं किया.

इन्हें किया गया सम्मानित: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने चंद्रताल रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें लोसर महिला मंडल एवं युवक मंडल को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया. सुखदेव जेसीबी ड्राइवर को एक लाख रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह, गगनदीप जेसीबी ऑपरेटर, कर्म सिंह जेसीबी ड्राइवर को 21 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा तेंजिन नामका, लोबजंग ज्ञालसन, छेरिंग दोरजे, कांस्टेबल तेंजिन नामज्ञाल, केसंग पालजोर, जेई टाशी केसंग, तेंजिन कुफेन, टाकपा यीशे, पेंबा छेरिंग, टीएसी सदस्य केंसग छटूप, तेंजिन मिंगूर, तेंजिन जिन्पा, तेंजिन छोपले, टाकपा बांगदेन, तेंजिन छोपल, दावा दोरजे, सिंडूप दोरजे, तेंजिन लूंसग, छेरिंग टाशी, छेवांग, अंगरूप केंसग, थूकतन कालजंग और नबांग छेरिंग को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्राई स्पेल जारी, घने कोहरे को लेकर चेतावनी, बारिश-बर्फबारी के नहीं कोई आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.