ETV Bharat / state

Rescue in Snowfall: दारचा-शिंकुला स‌ड़क पर बर्फ में फंसे 9 मजदूरों का रेस्क्यू,अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद - लाहौल स्पीति में हो रही लगातार भारी बर्फबारी

लाहौल-स्पीति में हो रही लगातार भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए हैं. लाहौल पुलिस ने बीती देर रात 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर फंसे 9 मजदूरों का रेस्क्यू किया. वहीं, अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही बंद की गई है.

Lahual Police Rescue 9 Workers in Heavy Snowfall on Darcha Shinkula Road in Lahual Spiti
दारचा-शिंकुला स‌ड़क पर बर्फ में फंसे 9 मजदूरों को किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:35 PM IST

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में लगातार बर्फबारी से सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं, घाटी का तापमान भी काफी कम हो गया है. इस भारी बर्फबारी के बीच बीती देर रात लाहौल पुलिस ने दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर बर्फ में फंसे 9 मजदूरों का रेस्क्यू किया. सभी मजदूरों को रेस्क्यू करके केलांग लाया गया है. रेस्क्यू टीम को इस बचाब कार्य को करने में 7 घंटे से भी अधिक का समय लगा.

लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें बीती रात के समय पुलिस चेक पोस्ट दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब नौ मजदूर भारी बर्फबारी के चलते दारचा-शिंकुला सड़क पर बर्फ में फंसे हुए हैंं. मजदूर दारचा से 10 किलोमीटर की दूरी पर पलमो में काम कर रहे थे. वहीं, एक बचाव दल 10.30 बजे बचाव अभियान के लिए रवाना हुआ सुबह लगभग 5.15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित लाया गया.

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी मजदूर सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया की लाहौल घाटी में अभी भी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में एसपी ने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वह बर्फबारी के बीच सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की स्थिति बेहतर होने के बाद ही सफर करें. लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते फिलहाल के लिए अटल टनल को वाहनों के लिए बंद किया गया है. वहीं ,पर्यटकों को भी मनाली से सिर्फ सोलंग नाला तक भेजा जा रहा है. उसके आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.इसके अलावा अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से हिमस्खलन होने के कारण नदी का बहाव रुक गया है.

ये भी पढे़ें: Snowfall In Kinnaur: अप्रैल में किन्नौर ने ओढ़ी 'बर्फ की चादर', छितकुल सड़क मार्ग बाधित

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में लगातार बर्फबारी से सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं, घाटी का तापमान भी काफी कम हो गया है. इस भारी बर्फबारी के बीच बीती देर रात लाहौल पुलिस ने दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर बर्फ में फंसे 9 मजदूरों का रेस्क्यू किया. सभी मजदूरों को रेस्क्यू करके केलांग लाया गया है. रेस्क्यू टीम को इस बचाब कार्य को करने में 7 घंटे से भी अधिक का समय लगा.

लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें बीती रात के समय पुलिस चेक पोस्ट दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब नौ मजदूर भारी बर्फबारी के चलते दारचा-शिंकुला सड़क पर बर्फ में फंसे हुए हैंं. मजदूर दारचा से 10 किलोमीटर की दूरी पर पलमो में काम कर रहे थे. वहीं, एक बचाव दल 10.30 बजे बचाव अभियान के लिए रवाना हुआ सुबह लगभग 5.15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित लाया गया.

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी मजदूर सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया की लाहौल घाटी में अभी भी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में एसपी ने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वह बर्फबारी के बीच सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की स्थिति बेहतर होने के बाद ही सफर करें. लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते फिलहाल के लिए अटल टनल को वाहनों के लिए बंद किया गया है. वहीं ,पर्यटकों को भी मनाली से सिर्फ सोलंग नाला तक भेजा जा रहा है. उसके आगे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.इसके अलावा अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से हिमस्खलन होने के कारण नदी का बहाव रुक गया है.

ये भी पढे़ें: Snowfall In Kinnaur: अप्रैल में किन्नौर ने ओढ़ी 'बर्फ की चादर', छितकुल सड़क मार्ग बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.