ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति DC ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले: चांगुट और करपट में बनेंगे रेस्क्यू शेल्टर - Department of Agriculture and Horticulture

लाहौल स्पीति डीसी नीरज कुमार ने बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. डीसी नीरज कुमार ने ना केवल नुकसान का जायजा लिया बल्कि भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के बाद की बनी परिस्थितियों से भी रूबरू हुए.

DC ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
DC ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:39 PM IST

लाहौल स्पीति: डीसी नीरज कुमार (Lahaul Spiti DC Neeraj Kumar) ने मंगलवार को बाढ़ (Flood) और भारी बारिश (heavy rain) से प्रभावित उदयपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को सुना. डीसी नीरज कुमार चोखंग, नैनगार, छोगजिंग भी गए. डीसी ना केवल नुकसान का जायजा लिया बल्कि भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के बाद बनी परिस्थितियों से भी रूबरू हुए.

उपायुक्त ग्राम पंचायत तिंगरिट के तहत चांगुट और चिमरिट ग्राम पंचायत के करपट भी गए. उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि चांगुट और करपट में रेस्क्यू शेल्टर (rescue shelter) का निर्माण किया जाएगा, ताकि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सुरक्षित शरण्य स्थल उपलब्ध हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द कदम उठाए जाएं. उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों को भरोसा देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है.

लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि और बागवानी विभाग (Department of Agriculture and Horticulture) के अलावा बिजली बोर्ड (electricity board) को भी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश इस संबंध में दिए जा चुके हैं. उपायुक्त ने मड़ग्रां, जाहलमा और शांशा में सड़क बहाली के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम उदयपुर राजकुमार ठाकुर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

लाहौल स्पीति: डीसी नीरज कुमार (Lahaul Spiti DC Neeraj Kumar) ने मंगलवार को बाढ़ (Flood) और भारी बारिश (heavy rain) से प्रभावित उदयपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को सुना. डीसी नीरज कुमार चोखंग, नैनगार, छोगजिंग भी गए. डीसी ना केवल नुकसान का जायजा लिया बल्कि भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के बाद बनी परिस्थितियों से भी रूबरू हुए.

उपायुक्त ग्राम पंचायत तिंगरिट के तहत चांगुट और चिमरिट ग्राम पंचायत के करपट भी गए. उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि चांगुट और करपट में रेस्क्यू शेल्टर (rescue shelter) का निर्माण किया जाएगा, ताकि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सुरक्षित शरण्य स्थल उपलब्ध हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द कदम उठाए जाएं. उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों को भरोसा देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है.

लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि और बागवानी विभाग (Department of Agriculture and Horticulture) के अलावा बिजली बोर्ड (electricity board) को भी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश इस संबंध में दिए जा चुके हैं. उपायुक्त ने मड़ग्रां, जाहलमा और शांशा में सड़क बहाली के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम उदयपुर राजकुमार ठाकुर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- विधासभा में बोले CM जयराम- विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री का जवाब नहीं सुना और कर दिया वॉकआउट

ये भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगने पर बोले पंजाब के श्रद्धालु- हमारे गोल्डन टेंपल जाओ नहीं कोई रोक-टोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.