लाहौल स्पीति: घाटी के दालंग गांव में बर्फबारी के बीच भटकता हुआ आईबैक्स एक मकान की बालकनी में घुस गया. स्थानीय लोगों ने इसका एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
आईबैक्स का वीडियो वायरल
दालग गांव में आईबैक्स को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आए. मकान के मालिक ने बड़ी मशक्कत के बाद आइबैक्स को नीचे उतारा और उसे वापस जंगल की ओर भेज दिया गया. सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है.
झुंड से भटककर गांव में पहुंचा आईबैक्स
जानकारी के अनुसार बीते दिन लाहौल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई थी. इसके चलते यह आईबैक्स अपने झुंड से भटकता हुआ दालग गांव पहुंच गया. यहां पर उसने एक मकान की बालकनी में छलांग लगा दी. हालांकि लाहौल में आइबैक्स लुप्त होने के कगार पर पहुंच गया था लेकिन स्थानीय महिला मंडलों के प्रयासों के चलते अब आइबैक्स के झुंड एक बार फिर से जंगलों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
अब आईबैक्स के शिकार पर है प्रतिबंध
आइबैक्स एक जंगली प्रजाति का बकरा है जो काफी शर्मिला होता है. शिकार के चलते यह काफी कम हो गए थे लेकिन अब स्थानीय लोगों के प्रयास के चलते इनके झुंड जंगल और गांव के आसपास घूमते हुए नजर आते हैं. अब महिला मंडल ने भी इसके शिकार पर प्रतिबंध लगाया है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि अब आइबैक्स के झुंड जंगल और गांव के आसपास नजर आ रहे हैं जो एक अच्छी बात है. स्थानीय लोग भी इस जंगली बकरी की प्रजाति के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में अब बच्चे खेलेंगे शतरंज, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश