लाहौल स्पीति: लाहौल स्पीति में कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देते हुए जीत अपने नाम कर ली है. कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर को कुल 9734 वोट पड़े. वहीं, भाजपा प्रत्याशी रामलाल मारकंडा को कुल 8058 वोट पड़े. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 441 वोट और नोटा को 64 वोट पड़े.
बता दें कि इस सीट पर कुल प्रत्याशियों की संख्या तीन थी. भाजपा ने डॉ. रामलाल मारकंडा पर एक बार फिर भरोसा जताया था लेकिन वह पार्टी के भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने पार्टी की झोली में जीत डाल दी है. (HP Poll Result 2022) (Lahaul Spiti Election Result 2022)
कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला: इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहा. जिला लाहौल स्पीति के राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो यहां साल 1998 के बाद कोई भी विधायक रिपीट नहीं हो पाया है. वहीं, इस बार लाहौल स्पीति विधानसभा में 73.75 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछला चुनाव यहां से भाजपा ने जीता था. डॉ. रामलाल मारकंडा ने 2017 में लाहौल स्पीति विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Himachal Election Result: आज आएगा 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला, 68 मतगणना केंद्रों में 10 हजार कर्मचारी तैनात