ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति: कैमरे में कैद हुई मादा हिम तेंदुआ, साथ में 2 शावक भी आए नजर - म्याड़ घाटी हिम तेंदुआ न्यूज

लाहौल की म्याड़ घाटी में एक मादा हिम तेंदुआ के साथ दो शावक कैमरे में कैद हुए हैं. जो वन्य प्राणी विभाग के लिए राहत भरी खबर लाए हैं. इससे पहले भी पिछले माह 11 जनवरी को म्याड़ घाटी में ही एक हिम तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ था.

snow leopard lahul spiti news, हिम तेंदुआ लाहौल स्पीति न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:22 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में हिम तेंदुए की चहल-पहल अब बढ़ गई है. बीते माह भी हिम तेंदुए लाहौल घाटी में विचरण करते हुए कैमरे में कैद हुए थे तो वहीं, अब लाहौल की म्याड़ घाटी में एक मादा हिम तेंदुआ के साथ दो शावक कैमरे में कैद हुए हैं. जो वन्य प्राणी विभाग के लिए राहत भरी खबर लाए हैं.

लाहौल घाटी में हिम तेंदुओं की बढ़ोतरी हो रही है. इससे पहले भी पिछले माह 11 जनवरी को म्याड़ घाटी में ही एक हिम तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ था. वन विभाग के वरिष्ठ वन रक्षक शिव कुमार, लोक निर्माण विभाग के अमीर जस्पा और गुरू राणा ने मंगलवार को दूसरी बार मादा हिम तेंदुआ के साथ उसके दो शावक कैमरे में कैद किए.

snow leopard lahul spiti news, हिम तेंदुआ लाहौल स्पीति न्यूज
फोटो.

ये शोधार्थी पिछले कई सालों से वन्य प्राणियों की प्रजातियों पर शोध कर रहे हैं. लाहौल घाटी में अब कई विलुप्त होती प्रजातियां भी पहाड़ों पर विचरण करती हुई नजर आ रही है और टग रोल के झुंड भी गांव के आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं, स्थानीय लोग भी इन सब के संरक्षण की ओर प्रयास कर रहे हैं, ताकि लुप्त होती प्रजातियों को बचाया जा सके. लाहौल वनमंडलाधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें- चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में हिम तेंदुए की चहल-पहल अब बढ़ गई है. बीते माह भी हिम तेंदुए लाहौल घाटी में विचरण करते हुए कैमरे में कैद हुए थे तो वहीं, अब लाहौल की म्याड़ घाटी में एक मादा हिम तेंदुआ के साथ दो शावक कैमरे में कैद हुए हैं. जो वन्य प्राणी विभाग के लिए राहत भरी खबर लाए हैं.

लाहौल घाटी में हिम तेंदुओं की बढ़ोतरी हो रही है. इससे पहले भी पिछले माह 11 जनवरी को म्याड़ घाटी में ही एक हिम तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ था. वन विभाग के वरिष्ठ वन रक्षक शिव कुमार, लोक निर्माण विभाग के अमीर जस्पा और गुरू राणा ने मंगलवार को दूसरी बार मादा हिम तेंदुआ के साथ उसके दो शावक कैमरे में कैद किए.

snow leopard lahul spiti news, हिम तेंदुआ लाहौल स्पीति न्यूज
फोटो.

ये शोधार्थी पिछले कई सालों से वन्य प्राणियों की प्रजातियों पर शोध कर रहे हैं. लाहौल घाटी में अब कई विलुप्त होती प्रजातियां भी पहाड़ों पर विचरण करती हुई नजर आ रही है और टग रोल के झुंड भी गांव के आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं, स्थानीय लोग भी इन सब के संरक्षण की ओर प्रयास कर रहे हैं, ताकि लुप्त होती प्रजातियों को बचाया जा सके. लाहौल वनमंडलाधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें- चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.