कुल्लू/लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 24 घंटे में ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके लगे हैं. शुक्रवार को लाहौल स्पीति में सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र लाहौल स्पीति जिले में धरातल से पांच किमी गहराई में बताया गया है. भूकंप की वजह से घाटी में कहीं भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के झटकों से लोगों में दहश्त का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
आपको बता कें कि इससे पहले गुरुवार को भी रात 7 बजकर 38 मिनट पर लाहौल स्पीति में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 आंकी गई थी. बता दें कि प्रदेश में 17 और 20 दिसंबर को भी प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
ये भी पढ़ेंः शिमला में सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड, 22 साल बाद दिसंबर माह रहा सबसे ठंडा