ETV Bharat / state

बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को बाहर निकालने पहुंचे चालक, यातायात प्रभावित - Lahaul Spiti news

लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए अब चालक दर्रे में पहुंच चुके हैं बीआरओ के द्वारा दर्रे से बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन अभी भी 20 से अधिक ट्रकों के दर्रे में ही फंसे होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं ही पाई है. बीआरओ द्वारा सूचना मिलते ही सभी ट्रक चालक दर्रे में पहुंच गए हैं.

Driver arrived to take out the trapped trucks at Baralacha Pass
फोटो
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:34 PM IST

लाहौल स्पीति : जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए अब चालक दर्रे में पहुंच चुके हैं. बीआरओ के द्वारा दर्रे से बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन अभी भी बर्फ के बीच कई वाहन फंसे हुए हैं. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है.

बर्फ के बीच फसी वाहन

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा. बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग बहाल कर लिया है, लेकिन 20 से अधिक ट्रकों के दर्रे में ही फंसे होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं ही पाई है. बीआरओ द्वारा सूचना मिलते ही सभी ट्रक चालक दर्रे में पहुंच गए हैं. बीआरओ द्वारा मनाली लेह मार्ग बहाली की खबर सुनते ही लेह जाने वाले ट्रक मनाली की ओर से दारचा पहुंचना शुरू हो गए हैं, जबकि 20 अप्रैल को लेह गए ट्रक भी वापस आने की तैयारी में हैं और लेह के उपसी पहुंच गए हैं.

Driver arrived to take out the trapped trucks at Baralacha Pass
फोटो

जानकारी के अनुसार उपसी में रुके हुए ट्रक भी सरचू की ओर चल पड़े हैं और बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों के निकलते ही 8 मई को मनाली आ सकते हैं. लेह से आने वाले वाहनों के दारचा में पहुंचने के बाद ही मनाली की ओर से वाहनों का काफिला लेह भेजा जाएगा. लाहौल-स्पीति पुलिस लगातार वाहन चालकों व लेह आने जाने वालों से सोशल मीडिया द्वारा जुड़ी हुई है और सभी को पल-पल की जानकारी दे रही है.

क्या कहते हैं बीआरओ कमांडर ?

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि ट्रक चालक बारालाचा दर्रे में पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिन बीआरओ दिन भर ट्रकों को निकालने में जुटा रहा. कमांडर ने उम्मीद जताई कि 8 मई तक मनाली लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू पर देखें बाजार के हालात, जानें क्या कहते हैं स्थानीय लोग व दुकानदार

लाहौल स्पीति : जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए अब चालक दर्रे में पहुंच चुके हैं. बीआरओ के द्वारा दर्रे से बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन अभी भी बर्फ के बीच कई वाहन फंसे हुए हैं. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है.

बर्फ के बीच फसी वाहन

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा. बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग बहाल कर लिया है, लेकिन 20 से अधिक ट्रकों के दर्रे में ही फंसे होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं ही पाई है. बीआरओ द्वारा सूचना मिलते ही सभी ट्रक चालक दर्रे में पहुंच गए हैं. बीआरओ द्वारा मनाली लेह मार्ग बहाली की खबर सुनते ही लेह जाने वाले ट्रक मनाली की ओर से दारचा पहुंचना शुरू हो गए हैं, जबकि 20 अप्रैल को लेह गए ट्रक भी वापस आने की तैयारी में हैं और लेह के उपसी पहुंच गए हैं.

Driver arrived to take out the trapped trucks at Baralacha Pass
फोटो

जानकारी के अनुसार उपसी में रुके हुए ट्रक भी सरचू की ओर चल पड़े हैं और बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों के निकलते ही 8 मई को मनाली आ सकते हैं. लेह से आने वाले वाहनों के दारचा में पहुंचने के बाद ही मनाली की ओर से वाहनों का काफिला लेह भेजा जाएगा. लाहौल-स्पीति पुलिस लगातार वाहन चालकों व लेह आने जाने वालों से सोशल मीडिया द्वारा जुड़ी हुई है और सभी को पल-पल की जानकारी दे रही है.

क्या कहते हैं बीआरओ कमांडर ?

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि ट्रक चालक बारालाचा दर्रे में पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिन बीआरओ दिन भर ट्रकों को निकालने में जुटा रहा. कमांडर ने उम्मीद जताई कि 8 मई तक मनाली लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू पर देखें बाजार के हालात, जानें क्या कहते हैं स्थानीय लोग व दुकानदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.