लाहौल स्पीति : जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए अब चालक दर्रे में पहुंच चुके हैं. बीआरओ के द्वारा दर्रे से बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन अभी भी बर्फ के बीच कई वाहन फंसे हुए हैं. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है.
बर्फ के बीच फसी वाहन
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा. बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग बहाल कर लिया है, लेकिन 20 से अधिक ट्रकों के दर्रे में ही फंसे होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं ही पाई है. बीआरओ द्वारा सूचना मिलते ही सभी ट्रक चालक दर्रे में पहुंच गए हैं. बीआरओ द्वारा मनाली लेह मार्ग बहाली की खबर सुनते ही लेह जाने वाले ट्रक मनाली की ओर से दारचा पहुंचना शुरू हो गए हैं, जबकि 20 अप्रैल को लेह गए ट्रक भी वापस आने की तैयारी में हैं और लेह के उपसी पहुंच गए हैं.
![Driver arrived to take out the trapped trucks at Baralacha Pass](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-bro-work-img-7204051_07052021115408_0705f_1620368648_896.jpg)
जानकारी के अनुसार उपसी में रुके हुए ट्रक भी सरचू की ओर चल पड़े हैं और बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों के निकलते ही 8 मई को मनाली आ सकते हैं. लेह से आने वाले वाहनों के दारचा में पहुंचने के बाद ही मनाली की ओर से वाहनों का काफिला लेह भेजा जाएगा. लाहौल-स्पीति पुलिस लगातार वाहन चालकों व लेह आने जाने वालों से सोशल मीडिया द्वारा जुड़ी हुई है और सभी को पल-पल की जानकारी दे रही है.
क्या कहते हैं बीआरओ कमांडर ?
बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि ट्रक चालक बारालाचा दर्रे में पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिन बीआरओ दिन भर ट्रकों को निकालने में जुटा रहा. कमांडर ने उम्मीद जताई कि 8 मई तक मनाली लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू पर देखें बाजार के हालात, जानें क्या कहते हैं स्थानीय लोग व दुकानदार