कुल्लू: क्रिसमस और नव वर्ष पर घाटी में अधिक संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना के चलते प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पर्यटन एवं स्वच्छता की निगरानी के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे.
उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में कोर कमेटी के सदस्यों ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल का दौरा किया और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में यातायात एवं पर्यटन व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने की योजना बनाई.
उपायुक्त ने बताया कि आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के दौरान पर्यटकों के अधिक संख्या में लाहौल पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए 25 दिसंबर के बाद नॉर्थ पोर्टल से सिस्सू के बीच कोई भी गाड़ी सड़क किनारे पार्क न किए जाने के आदेश दिए गए हैं. यदि कोई भी पर्यटक नॉर्थ पोर्टल से सिस्सू हेलीपैड के बीच आना चाहता है तो भी उन्हें अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए सिस्सू हेलीपैड भेजनी पड़ेगी.
दो हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
सिस्सू हेलीपैड में लगभग दो हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इससे यहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. इस दौरान उपायुक्त की अध्यक्षता में कोकसर पंचायत में सफाई अभियान भी चलाया गया. सफाई अभियान में स्थानीय पंचायत के महिला एवं युवक मंडल के सदस्यों ने भी सहयोग किया.
कोर कमेटी में ये होंगे सदस्य
कोर कमेटी में एसपी, एसडीएम, पीओआईटीडीपी, बीडीओ, डीएफसी सीएमओ, अधिशासी अभियंता जलशक्ति और पीडब्ल्यूडी के अलावा सीडीपीओ, डीएफओए तथा पीआरओ सदस्य होंगे.
ये भी पढ़ें: चंबा में युवक ने पिता समेत 6 लोगों पर किया कुल्हाड़ी से हमला, एक महिला की मौत