लाहौल स्पीति: लाहौल स्पीति जिला की पट्टन घाटी के शकोली गांव के पास हिमस्खलन होने से त्रिलोकीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया है. हिमस्खलन होने से हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन मार्ग बंद हो गया है. पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. गौर
हो कि रक्षा भू-भाग अनुसंधान लगातार हिमस्खलन की आशंका व्यक्त कर रहा है, जिसे देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों के घाटी में आने पर रोक लगा दी है जबकि कुल्लू प्रशासन ने भी अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद रखी है.
जानमाल का नहीं कोई नुक्सान
रक्षा भू-भाग अनुसंधान ने भी हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की है. ग्रामीणों रणवीर, ब्रजराम व सुख राम ने बताया कि शकोली गांव के पास हिमस्खलन हुआ है. हिमस्खलन होने से जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है. एसडीओ केडी कश्यप ने बताया कि हिमस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे बहाल कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः विधायकों के निलंबन पर बोले सुक्खू, सरकार ने नाकामियों को छुपाने के लिए की कार्रवाई
ये भी पढ़ेंः क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र पौंग बांध में एयरफोर्स के 11 जवानों की टीम ले रही प्रशिक्षण