ETV Bharat / state

बर्फ के कारवास में फंसे 30 से ज्यादा मरीज, सरकार ने रेस्क्यू के लिए मंगवाए एयरफोर्स के चौपर - रेस्क्यू

लाहौल स्पीति के उपमंडल उदयपुर से 9 किलोमीटर की दूरी पर पनग्रां नाले में हिमखंड गिरने से हड़कंप का माहौल है. उधर हिमखंड गिरने के बाद क्षेत्र में बर्फानी तूफान आया और इस बर्फानी तूफान से साथ लगते रतोली गांव में 12 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 12:33 PM IST

कुल्लूः लाहौल स्पीति के उपमंडल उदयपुर से 9 किलोमीटर की दूरी पर पनग्रां नाले में हिमखंड गिरने से हड़कंप का माहौल है. उधर हिमखंड गिरने के बाद क्षेत्र में बर्फानी तूफान आया और इस बर्फानी तूफान से साथ लगते रतोली गांव में 12 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

lahaul file photo
फाइल फोटो

बताया जा रहा है कि उन मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं. हालांकि हिमखंड गिरने और बर्फानी तूफान से जानी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है. एसडीएम सुभाष गौतम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रतोली गांव के समीप पनग्रां नाले में हिमखंड गिरा है. उन्होंने बताया कि यहां दूसरी बार हिमखंड गिरा है. उन्होंने बताया कि रतोली गांव के लिए टीम रवाना कर दी गई है जो वहां का जायजा लेगी और नुकसान का आकलन करेगी.

रतोली गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव का दौरा कर नुकसान का आकलन किया जा सके. वहीं लाहौल-स्पीति में बर्फ के कारावास में 30 से अधिक बीमार लोग फंस गए हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण घाटी के लिए उड़ानें नहीं हो पा रही है. जिस कारण यहां कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर 24 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिन्हें रेस्क्यू करने की आवश्यकता है और खराब मौसम के कारण इन्हें रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. उधर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार व वायुसेना से मांग की है कि इन बीमार लोगों को रेस्क्यू करने के लिए शीघ्र हेलीकॉप्टर भेजे जाएं.

undefined

कुल्लूः लाहौल स्पीति के उपमंडल उदयपुर से 9 किलोमीटर की दूरी पर पनग्रां नाले में हिमखंड गिरने से हड़कंप का माहौल है. उधर हिमखंड गिरने के बाद क्षेत्र में बर्फानी तूफान आया और इस बर्फानी तूफान से साथ लगते रतोली गांव में 12 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

lahaul file photo
फाइल फोटो

बताया जा रहा है कि उन मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं. हालांकि हिमखंड गिरने और बर्फानी तूफान से जानी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है. एसडीएम सुभाष गौतम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रतोली गांव के समीप पनग्रां नाले में हिमखंड गिरा है. उन्होंने बताया कि यहां दूसरी बार हिमखंड गिरा है. उन्होंने बताया कि रतोली गांव के लिए टीम रवाना कर दी गई है जो वहां का जायजा लेगी और नुकसान का आकलन करेगी.

रतोली गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव का दौरा कर नुकसान का आकलन किया जा सके. वहीं लाहौल-स्पीति में बर्फ के कारावास में 30 से अधिक बीमार लोग फंस गए हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण घाटी के लिए उड़ानें नहीं हो पा रही है. जिस कारण यहां कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर 24 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिन्हें रेस्क्यू करने की आवश्यकता है और खराब मौसम के कारण इन्हें रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. उधर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार व वायुसेना से मांग की है कि इन बीमार लोगों को रेस्क्यू करने के लिए शीघ्र हेलीकॉप्टर भेजे जाएं.

undefined
लाहुल -स्पीति के पनग्रां में गिरा हिमखंड रतोली में 12 मकान क्षतिग्रस्त
-बर्फ के कारावास में फंसे 30 से अधिक बीमार लोग
-सरकार ने बीमार के रेस्क्यू को मंगवाए एयरफोर्स के चौपर
कुल्लू
लाहुल स्पीति के उपमंडल उदयपुर से 9 किलोमीटर की दूरी पर पनग्रां नाले में हिमखंड गिरने से हड़कंप का माहौल है। उधर हिमखंड गिरने के बाद क्षेत्र में बर्फानी तूफान आया और इस बर्फानी तूफान से साथ लगते रतोली गांव में 12 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि उन मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं। हालांकि हिमखंड गिरने व बर्फानी तूफान से जानी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। उधर एसडीएम सुभाष गौतम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रतोली गांव के समीप पनग्रां नाले में हिमखंड गिरा है। उन्होंने बताया कि यहां दूसरी बार हिमखंड गिरा है। लेकिन उन्होंने बताया कि रतोली गांव में क्षतिग्रस्त मकानों की सूचना उनके पास नहीं पहुंची है। लेकिन गांव के लिए टीम रवाना कर दी गई है जो वहां का जायजा लेगी और नुकसान का आकलन करेगी। रतोली गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव का दौरा कर नुकसान का आकलन किया जा सके। वहीं लाहुल- स्पीति में बर्फ के कारावास में 30 से अधिक बीमार लोग फंस गए हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण घाटी के लिए उड़ानें नहीं हो पा रही है। जिस कारण यहां कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों पर 24 लोग गंभीर रूप से बीमार है। जिन्हें रेस्क्यू करने की आवश्यकता है और खराब मौसम के कारण इन्हें रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। उधर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार व वायुसेना से मांग की है कि इन बीमार लोगों को रेस्क्यू करने के लिए शीघ्र हेलीकॉप्टर भेजे जाएं। उम्मीद है कि शीघ्र वायुसेना के हेलीकॉप्टर इन बीमार लोगों की जिंदगी बचाने जीवनदायी बनकर आएंगे।  लोगों को अब यही आशा है कि वायुसेना के चौपर घाटी के लोगों के लिए आसमान से फरिश्ता बनकर आएंगे। घाटी में भारी बर्फबारी के बाद हालात खराब बने हुए हैं। एक तरफ हिमखंड व ग्लेशियरों का खतरा लगातार बना हुआ है और दूसरी ओर लगातार बर्फबारी ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.